Purnia news : किशनगंज को हराकर पूर्णिया हॉकी टीम पहुंची फाइनल में आज पटना से होगी भिडंत

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे 14 वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला चैंपियनशिप के तीसरे दिन का पहला मैच पूर्णिया व किशनगंज के बीच खेला गया. इस मैच में पूर्णिया की टीम 7-0 से विजयी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:05 PM

पूर्णिया. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे 14 वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला चैंपियनशिप के तीसरे दिन का पहला मैच पूर्णिया व किशनगंज के बीच खेला गया. इस मैच में पूर्णिया की टीम 7-0 से विजयी रही. पूर्णिया की तरफ से कोमल कुमारी और साईना परवीन ने दो-दो गोल दागे. जबकि रूपम कुमारी, मोनिका मुर्मू व रागिनी कुमारी ने एक-एक गोल की. वहीं दूसरा मैच सिवान व खगड़िया के बीच खेला गया. इसमें सिवान 7-0 से विजयी हुई. सिवान की तरफ से खुशी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए चार गोल किये. जबकि शबनम खातून, अंजली कुमारी व संध्या कुमारी ने एक-एक गोल की. इसी तरह दिन का तीसरा मैच बक्सर व बेगूसराय के बीच खेला गया. इसमें बक्सर 4-0 से विजयी रही. बक्सर की तरफ से ज्योति कुमारी ने दो गोल, कप्तान अनु कुमारी और दामिनी ने एक-एक गोल किये.

आज होगा पूर्णिया और पटना के बीच फाइनल मैच

चैंपियनशिप के तीसरे दिन शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच भी खेले गये. पहले सेमीफाइनल में पूर्णिया ने बक्सर को 8-0 से पराजित किया. पूर्णिया की ओर से कोमल कुमारी ने तीसरे मिनट में पहला गोल, रूपम ने सातवें मिनट में दूसरा गोल, कोमल ने 10वें मिनट में तीसरा गोल, साईना परवीन ने 19वें मिनट में टीम के लिए चौथा गोल किया गया. इसी तरह करुणा कुमारी ने पांचवां व छठा गोल, मोनिका मुर्मू के द्वारा सातवां व आठवां गोल किया. जबकि दूसरा सेमीफाइनल पटना और सिवान के बीच खेला गया. इसमें पटना ने सिवान को 4-1 से हराकर फाइनल के लिए जगह बनायी. पटना की खुशी कुमारी ने सात वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया, लेकिन सिवान ने 21 वें मिनट पर खुशी के गोल से मैच को बराबरी पर ला दिया. पुनः मैच के तीसरे क्वार्टर में पटना की सिद्धी ने लगातार दो गोल दागे. मैच का अंतिम गोल पटना की अकांक्षा यादव ने खेल के 40 वें मिनट में दाग कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. इस प्रकार रविवार को पूर्णिया और पटना के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा. इस मौके पर मैच के मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ पूर्णिया के सचिव अजीत कुमार, मध्य विद्यालय उफरैल की राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका अर्चना, हॉकी पूर्णिया की अध्यक्ष सची भरत, मनोज कुमार सिंह, जवा भट्टाचार्जी, रामेश्वर महतो, हॉकी पूर्णिया सचिव अमर कुमार भारती, केशव आनंद, आयुषी कुमारी, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version