सुबह कोहरा फिर पूरे दिन बादलों की धुंध में लिपटा रहा पूर्णिया
सुबह कोहरा
तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ, सर्द पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी
शाम में गहराया कुहासे का असर, गायब होने लगी बाजारों की चहल-पहल
पूर्णिया. मौसम के बदले मिजाज के कारण अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. आगामी 15 दिसंबर तक इसका असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अरवल, गया, भोजपुर, अरवल, रोहतास में मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले दो से तीन दिन तक कड़ाके की ठंड हो सकती है. इस बीच जिले में सुबह और शाम में घना कुहासा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी है. इधर, बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 22.0 एवं न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बीते मंगलवार को अधिकतम 22.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस तथा सोमवार कोअधिकतम 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिसे दर्ज किया गया था.मंगलवार को सुबह कोहरा और पूरा दिन पूर्णिया बादलों की धुंध में लिपटा रहा. चालू मौसम में यह पहली बार ऐसा हुआ कि लगातार तीसरे दिन सुबह से देर शाम तक शहर को कोहरे ने अपनी आगोश में छुपाए रखा. सुबह में 50 मीटर दूरी से अधिक की चीज दिखाई नहीं दे रही थी. हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने की उम्मीद जगी थी पर बिजली की तरह सूर्यदेव भी आंखमिचौली खेलते रहे. दोपहर बाद फिर से कोहरा लगना शुरू हो गया और शाम होते-होते मानों शहर पूरी तहर कोहरे से ढंक गया. घना कोहरा के कारण वाहनों का परिचालन मुश्किल साबित हो रहा था. दरअसल, मंगलवार की सुबह ही कोहरे के साथ शुरू हुई. मौसम कुछ ऐसा था मानो बारिश होने वाली हो. वैसे, सुबह ओस फुहारों की तरह गिर रहा था. इस सीजन में पहली बार लोगों ने अलाव की जरुरत महसूस की. हालांकि अभी तक इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है पर लोगों ने इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम का ध्यान आकृष्ठ कराया है.फोटो- 11 पूर्णिया 7- सुबह में छाया रहा कुहासा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है