खुशखबरी: नये साल में पूर्णियावासी अपने शहर से भरेंगे हवाई उड़ान

एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया को ले सालों से चल रहे संघर्षों को मिला मुकाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 5:53 PM

एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया को ले सालों से चल रहे संघर्षों को मिला मुकाम

जून तक पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर हवाई सेवा शुरू होने की जगी उम्मीद

पूर्णिया. एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया को लेकर सालों से चल रहे संघर्षों को आखिरकार मुकाम मिला. अब नये साल में पूर्णियावासी अपने शहर से हवाई उड़ान भर सकेंगे. समझा जाता है कि नये साल में जून तक पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जग गई है. बीते मंगलवार को पूर्णिया में पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर टर्मिनल निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए चार माह का वक्त दिया है. इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 45.45 करोड़ रुपये है. इस परियोजना में 24 महीने की दोष सुधार अवधि और तीन साल का रख-रखाव अनुबंध शामिल है. एएआई द्वारा प्रकाशित टेंडर में नौ दिसंबर तक बोली प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित है. दिसंबर तक टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एएआई ने अक्टूबर माह में ही गोआसी मौजा में 51.18 एकड़ अधिगृहीत भूमि का हैंड ओवर ले लिया गया है. इसके तहत पूर्णिया एयरपोर्ट सिविल एंक्लेव के बाउंड्रीवाल कंस्ट्रक्शन के लिए एयरपोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग साइनिंग की प्रक्रिया भी पूरी की गयी है. एयरपोर्ट की डिजाइन एएआई के वास्तुविद द्वारा तैयार की गयी है. इसमें पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को शामिल किया गया है.

तय की गई चार माह की अवधि

पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल में एडवांस्ड एचवीएसी सिस्टम और आधुनिक विद्युतीकरण सेटअप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके निर्माण कार्य के टेंडर के लिए 19 नवंबर से सीपीपी पोर्टल पर ऑनलाइन बोली जमा की जा रही हैं. बोली जमा करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर, 2024 है. टेंडर के लिए अप्लाई करते समय ठेकेदारों को इस तरह की बड़ी परियोजनाओं का पूर्व अनुभव दिखाने के साथ साथ एएआई द्वारा तय किए गए मानदंडों को पूरा करना होगा. आवेदकों को टेंडर प्रोसेसिंग फी के तौर पर सीपीपी पोर्टल पर 5,900 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

निर्माण कार्य में आयी है काफी तेजी

पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है जबकि कार्य लगातार जारी है. पिछले माह एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए एएआई और बीसीडी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षार हुआ था. वायुसेना की ओर से पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे का पुनर्निर्माण का काम कंप्लीट कर लिया गया है. अब सरकार की ओर से मिली जमीन की घेराबंदी एयरपोर्ट के लिए शुरू होने वाली है. याद रहे कि बिहार सरकार की ओर से 52.18 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध करा दी गई है. अब इस जमीन पर एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल का निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है. उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

फोटो. 20 पूर्णिया 5- पूर्णिया एयरपोर्ट का प्रस्तावित डिजाइन

————————————————————-

कहते हैं नागरिक

1. एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया अभियान में पूरे पूर्णियावासियों का साथ रहा है, सबको बधाई. यह आशा अब बन गई है कि पोर्टा केबिन की तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट का काम सही दिशा में जल्द आगे बढ़ेगा जिससे पूर्णिया क्षेत्र के सौ किलोमीटर के रेंज में आने वाले जिले के लोगों का सपना जल्द पुरा होगा.

फोटो-20 पूर्णिया 1- विजय कुमार श्रीवास्तव, अभियान के मुख्य सूत्रधार

2. निश्चित रुप से यह खुशी की बात है कि पूर्णिया से अब बहुत जल्द हवाई सेवा शुरू होने वाली है. देर जरुर हुई है पर पूर्णिया को उसका हक मिला है. इससे यह बात साफ हो गई है कि बिना लड़े अपना हक भी नहीं मिलता.अब एम्स के लिए अगली लड़ाई की तैयारी की जानी चाहिए.

फोटो- 20 पूर्णिया 2- नीलम अग्रवाल, अध्यक्ष, जिला एथलेटिक्स संघ

3. एयरपोर्ट होने से पूर्णिया के विकास को नया आयाम मिलेगा.यहां उद्योग और व्यवसाय की कई नई संभावनाएं बनेंगी. पूर्णिया से कोटा और दिल्ली जैसे महानगरों की दूरी कम होगी. दिल्ली व दुबई के नौकरीपेशा लोग हर पर्व में अपने शहर और घर पहुंच पाएंगे.

फोटो-20 पूर्णिया 3- सुदीप राय, अधिवक्ता

4. पूर्णिया एयरपोर्ट बनने और हवाई सेवा शुरू होने से पूर्णिया ही नहीं आसपास के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा. रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और गंभीर रुप से बीमार लोगों की जान बच पाएगी क्योंकि चंद घंटों में दिल्ली का सफर तय हो जाएगा.

फोटो- 20 पूर्णिया 4- ए.के. बोस, रिटायर्ड बैंक पदाधिकारी

—————————–

आंकड़ों में एक नजर

1933 में पहली बार हवाई जहाज ने पूर्णिया से भरी थी उड़ान

1956 में भी पूर्णिया से शुरू हुई थी हवाई सेवा

1965 में पूर्णिया के चुनापुर में बना था सैन्य हवाई अड्डा

2015 में प्रधानमंत्री ने की थी पूर्णिया एयरपोर्ट की घोषणा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version