पूर्णिया में RJD प्रत्याशी बीमा भारती के दो पीए 10 लाख नगद के साथ पकड़ाए, पुलिस कर रही पूछताछ
पूर्णिया में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के दो पीए को कैश के साथ पकड़ा गया है.
पूर्णिया लोकसभा सीट पर शुक्रवार को दूसरे फेज में मतदान होना है. प्रचार का शोर बुधवार की शाम से थम गया. वहीं इस बीच राजद की प्रत्यासी सह रुपौली विधायक बीमा भारती के दो पीए को 10 लाख नगद के साथ पकड़ा गया है. दोनों पीए को रुपौली थानाध्यक्ष ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि बरामद कैश का चुनाव संबंधित कार्य में इस्तेमाल किया जाता. थानाध्यक्ष अमजद अली ने रूपये बरामद होने की जानकारी दी है.
बीमा भारती के दो पीएम नकद के साथ धराए
मिल रही जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में पूर्णिया में मतदान होना है. आचार संहिता के नियम लागू हैं. वोटिंग में अब 20 घंटे से भी कम समय बचे हैं. वहीं पुलिस ने भी चौकसी कड़ी कर दी है. जिले की सीमा पर निगरानी कड़ी रखी गयी है. आने-जाने वाले वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. इस दौरान ये बड़ी जानकारी सामने आयी कि पुलिस ने बीमा भारती के दो पीए को लाखों रुपए कैश के साथ पकड़ा और पूछताछ के लिए उन्हें अपने साथ थाना लेकर आयी.
पूर्णिया पुलिस कर रही सघन जांच
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया में हर तरह सघन जांच चल रही है. अमौर पुलिस भी अभी लगातार वाहन जांच कर रही है. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ जवान मुख्यालय से उपलब्ध कराया गया है. मुख्यालय से उपलब्ध कराए गए अमौर पुलिस एवं सीआरपीएफ जवान के द्वारा थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन एवं अवैध शराब की छापेमारी की गयी. चेकपोस्ट पर सख्ती बरती जा रही है.
पूर्णिया में शुक्रवार को होगा मतदान
बता दें कि पूर्णिया में शुक्रवार को मतदान होना है. पूर्णिया का मुकाबला इसबार दिलचस्प बन चुका है. यहां त्रिकोणीय भिड़ंत की स्थिति बनती दिख रही है. बीमा भारती ने जदयू का दामन छोड़कर राजद ज्वाइन किया है. राजद ने उन्हें पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया. वहीं पप्पू यादव भी यहां निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए के लिए जदयू के मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा मैदान में हैं.