Bihar News: पूर्णिया में एकसाथ उठी तीन दोस्तों की अर्थी तो रोया पूरा गांव, तेज रफ्तार से बाइक चलाना पड़ा महंगा

Bihar News: पूर्णिया में रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. टिकापट्टी में तीनों युवकों की अर्थी जब एकसाथ उठी तो गांव में कोहराम मच गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 3, 2024 7:33 AM

Bihar News: पूर्णिया में रविवार को रफ्तार के कहर ने तीन जिंदगी निगल ली. हाइस्पीड में बाइक चलाने के चक्कर में टीकापट्टी में तीन युवकों की मौत हो गयी. सोमवार को जब एक साथ तीन युवकों की अर्थी उठी तो पूरा टीकापट्टी रो पड़ा. रविवार की रात हुई घटना के बारे में जिसने भी सुना वह सिहर गया. तीनों युवकों का दाह संस्कार कर दिया गया.

तेज रफ्तार के चक्कर में चली गयी तीनों की जान

बता दें कि टीकापट्टी-डुमरी पथ पर बीती शाम को हाइस्पीड बाइक यामाहा आरवन फाइव पर जब विशाल, जिमी और रोहित एक साथ सवार होकर निकले तब किसी ने नहीं सोचा था कि तीनों मौत के सफर पर निकले हैं. जैसे ही हादसे की खबर आयी तो तीनों परिवार में कोहराम मच गया और पूरा इलाका गमगीन हो गया.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया में ठंड इस दिन से बढ़ेगी, पछुआ हवा का कहर और तेज होगा…

बेटाें की मौत से परिवार में कोहराम

मृतक विशाल के घर में उसके पिता नीरज कुमार मंडल, मां नूतन देवी समेत पूरा परिवार बदहवास है. वह दो भाई में सबसे बड़ा था. यही हाल जिमी के घर का भी है. दो भाइ व दो बहन में वह सबसे छोटा था. पिता रामानंद यादव को लोग सांत्वना दे रहे है पर कलेजे का टुकड़ा खोनेवाले माता-पिता को दिलासा देना कोई आसान नहीं है. दिलासा देनेवाले खुद रूआंसू हो जाते हैं. इस हादसे में मनोज चौधरी ने तो अपने इकलौते बेटे रोहित को खो दिया. रोहित की दो बहनें समेत पूरा परिवार कलप रहा है.

रविवार को दो सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

गौरतलब है कि रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हुई है. दोनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है और रविवार को देर शाम के बाद घटी है. एकतरफ जहां रूपौली के हादसे में तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी तो दूसरी घटना में एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया और तीनों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version