Purnia News : पूर्णिया. मूसलाधार बारिश के बीच सिगरेट देने से इंकार करना एक दुकानदार को महंगा पड़गया. इससे तमतमाये एक स्कॉर्पियो पर सवार युवकों ने दुकान पर गाड़ी चढ़ा दी. संयोगवश दुकानदार बाल-बाल बच गया, लेकिन दुकान के पीछे खड़ा उसका लड़का दीपक बुरी तरह घायल हो गया. उसे आनन-फानन में मैक्स-7 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्कॉर्पियो में बैठे दो युवक गेट का शीशा तोड़ फरार हो गये. घटना गुरुवार रात 8.30 बजे केनगर थाना क्षेत्र के झील टोला रोड में हुई.
पहले गाड़ी बैक की, फिर दुकान पर चढ़ा दी
घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार के परिजन और आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश हो रही थी. झील टोला रोड में जतिन चंद्र दास की चाय-नाश्ते की दुकान के सामने अचानक एक काले रंग की स्कॉर्पियो रुकी.गाड़ी का शीशा खोलकर युवक ने दुकानदार से सिगरेट मांगा. दुकानदार ने वर्षा होने के कारण दुकान से उतर कर सिगरेट पहुंचाने से असमर्थता दिखायी. बस इतनी सी बात पर गाड़ी पर बैठे युवकों को नागवार गुजरी. स्कॉर्पियो सवार युवकों ने गाड़ी को पहले बैक किया, फिर दुकान में जोरदार ठोकर मारी. दुकान में बैठे जतिन ने भाग कर अपनी जान बचायी. लेकिन दुकान के पीछे खड़ा उसका लड़का दीपक बुरी तरह घायल हो गया.
लोगों के विरोध पर बैरंग लौटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही वहां पहुंची. पूर्णिया पुलिस दुर्घटनाग्रस्तगाड़ी को थाना ले जाना चाह रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध करने पर पुलिस को वापस जाना पड़ा. लोगों का कहना था कि जब तक घायल के पिता अस्पताल से घर नहीं पहुंचते, तब तक दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी यहीं रहेगी. इस वजह से पुलिस को लोगों ने गाड़ी नहीं ले जाने दी. स्कॉर्पियो की ठोकर से दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी. लोगों ने बताया कि गाड़ी की ठोकर से घायल दीपक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोगों को आशंका है कि गाड़ी पर सवार सभी युवक नशे में थे.