कांवरियों की उत्कृष्ट सेवा के लिए निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को मिला प्रशस्ति पत्र
कांवरियों की उत्कृष्ट सेवा के लिए
पूर्णिया. श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की एक माह तक लगातार उत्कृष्ट सेवा करने के लिए निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को बांका के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बिहार पर्यटन निगम के अबरखा धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के ट्रस्टी सदस्यों को बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. ट्रस्टी सदस्य बबलू चौधरी एवं अरविंद कुमार उर्फ काजू सिंह को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. ज्ञात हो कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को इस वर्ष भी बोल बम सेवा महासंघ द्वारा स्व नथमल अग्रवाल स्मृति सेवा सम्मान देखकर सम्मानित किया जा चुका है. निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को बांका जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर ट्रस्टी सदस्य सह पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी, ट्रस्टी सदस्य सह समाजसेवी जितेंद्र यादव, आमोद मंडल, श्रीप्रसाद महतो आदि ने धन्यवाद दिया है. इस संबंध में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने कहा कि बांका जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को पुरस्कृत किया जाना गौरवान्वित क्षण है. उन्होंने 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में अनवरत सेवा देने वाले शिवभक्तों, ट्रस्टी सदस्यों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले महानुभावों के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं ट्रस्ट के सदस्य जितेंद्र यादव, मुरारी झा, राजीव राय, वार्ड पार्षद अंजनी साह, स्वपन घोष, अमित कुमार सोनी आदि ने कहा कि ट्रस्टी सदस्यों, कार्यकर्ताओं और पूर्णियावासियों के बदौलत ही निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को इस वर्ष भी दो-दो पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. यह हमलोगों के लिए गौरव की बात है. निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के ट्रस्टी सदस्य हेमराज कुमार, श्रवण कुमार चौधरी, पप्पू पासवान, कुणाल किशोर, ललनेश सिंह, सुरेंद्र विनाकिया, पवन राय, प्रकाश जायसवाल, धीरज पुगलिया, मुकेश भगत, दीपेन दत्ता, टीपू पाल, धनंजय सिंह, अजीत सिंह, राजेश चौधरी, विवेका यादव, प्रकाश ठाकुर, अजय साह, अरविंद जायसवाल आदि ने बांका जिला प्रशासन सहित पूर्णिया वासियों को धन्यवाद दिया है. फोटो. 21 पूर्णिया 16- प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते बांका डीएम एवं एसपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है