मखाना के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो पूर्णिया : डाॅ दुनिया राम सिंह

सबौर के कुलपति ने लिया कृषि कॉलेज का जायजा

By Prabhat Khabar Print | June 2, 2024 5:43 PM

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति ने लिया कृषि कॉलेज का जायजा

आगामी आठ जून से होने वाले सेमिनार की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

पूर्णिया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ दुनिया राम सिंह ने कहा है कि मखाना के कायों के आधार पर पूर्णिया को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है. कुलपति डाॅ सिंह ने आगामी आठ जून से कृषि काॅलेज में शुरू होने वाले सेमिनार की तैयारियों पर चर्चा की और जलवायु अनुकूल पूर्णिया, कोसी एवं सीमांचल में फसलों की समस्याओं के अध्ययन की जरूरत बतायी. उन्होंने पूर्णिया कृषि काॅलेज की प्रगति पर संतोष जताया और कई अहम निर्देश दिए. कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह खास तौर पर आगामी आठ जून के सेमिनार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सबौर से पूर्णिया सिटी स्थित काॅलेज पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने नव निर्मित सभागार, द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों यथा कृषि शिक्षा, शोध, प्रसार एवं प्रशिक्षण सहित आधारभूत संरचना के निर्माण एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया. सबसे पहले प्राचार्य डॉ. पारस नाथ ने बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान कुलपति डा. सिंह ने स्मार्ट क्लास रूम, विभागीय प्रयोगशाला, पुस्तकालय, प्रशिक्षण कक्ष, क्लास रूम एवं महाविद्यालय भवन के रख-रखाव का निरीक्षण भी किया.

सभी वैज्ञानिकों के साथ बैठक की :

निरीक्षण के बाद कुलपति डॉ दुनिया राम सिंह द्वारा महाविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों के साथ बैठक की. बैठक में सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारस नाथ ने महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की शुरूआत से महाविद्यालय में मोटे अनाज श्री अन्न पर अनुसंधान तथा ड्रेगन फ्रूट पर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. बैठक में कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह द्वारा मुख्य रूप से 08 से 10 जून तक महाविद्यालय में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मखाना विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार के प्रगति पर चर्चा की और कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णिय को मखाना के कायों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर अपने को स्थापित करने का समय है. सेमिनार की सफलता में सहयोग की अपील करते हुए कुलपति डाॅ सिंह ने काॅलेज के सभी नव नियुक्त वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि आप सभी जलवायु के अनुकूल पूर्णिया, कोसी एवं सीमांचल में फसलों की समस्याओं का अध्ययन करके विभिन्न परियोजनाओं को बनाकर अनुसंधान कार्य प्रारम्भ करें. उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार के साथ साथ बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का समागम भी भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर डॉ.जनार्दन प्रसाद, पंकज कुमार यादव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. तपन गोरई, डॉ.राधेश्याम, डॉ. शशि रंजन प्रताप सिंह, डॉ. आर. के साह, डॉ. रूबी साहा, डॉ. माचा उदय कुमार, डॉ. अभिनव कुमार, डॉ. एन के शर्मा, डॉ.सुरज प्रकाश, डॉ. शशि कांत दिवाकर, डॉ.विकास कुमार, डॉ.चुन्नी कुमारी, डॉ. अल्पना कुसुम, डॉ. मिनू मोहन के साथ कर्मचारियों में कार्यपालक अभियंता ई. प्रदीप कौशल आदि के अलावा महाविद्यालय के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

फोटो. 2 पूर्णिया 4- कृषि कॉलेज का जायजा लेते कुलपति एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version