15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूट रहे बदमाश जब अचानक घबरा गए, गार्ड ने बतायी आंखो देखी पूरी कहानी…

बिहार के पूर्णिया जिले में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 7 अपराधियों ने शुक्रवार को करोड़ों की लूट की. जानिए अंदर किस तरह इस घटना को अंजाम दिया.

Purnia Tanishq Loot: पूर्णिया में शुक्रवार को तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूटपाट करके बदमाश भाग गए. पुलिस के अनुसार, सात अपराधियों ने इस लूटपाट को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में इन अपराधियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गयी है और जिला बॉर्डर पर भी पहरा बढ़ा दिया गया है. जिलों की सीमा सील कर दी गयी है. घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में इस लूटपाट को अंजाम दिया है. शोरूम के कर्मियों ने लूटपाट के दौरान की बातें बतायी है.

फिल्मी अंदाज में सबको बंधक बनाया

लूटपाट को लेकर प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि कुल 7 अपराधियों ने लूटपाट किया है और सबकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है. इधर, तनिष्क शोरूम में हुई इस लूट के बाद शोरूम के कर्मी डरे हुए हैं. पूरी घटना को लेकर शोरूम के गार्ड और कर्मियों ने आंखों देखी घटना के बारे में बताया. शोरूम के गेट पर तैनात गार्ड ने बताया कि वो गेट पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. इस दौरान लुटेरे अंदर घुस गए और गार्ड को भी गाली देते हुए अंदर कर लिया. गार्ड ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम के अंदर सभी कर्मियों को पिस्तौल की नोंक पर लेकर फर्स्ट फ्लोर पर ले गए. सभी को वहां फिल्मी स्टाइल में घुटने के बल बैठा दिया.

ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में डकैती, दिनदहाड़े लूटपाट करके भागे बाइक सवार बदमाश

महिला कर्मी ने अलार्म बजाया तो भागे बदमाश

सभी कर्मियों को पहले फ्लोर पर बंधक बनाकर कुछ लुटेरे नीचे आते ही डायमंड और सोने का जेवर लूटने लगे. गार्ड ने बताया कि लूटपाट कर रहे बदमाश अचानक तब घबरा गए जब एक महिला कर्मी ने अलार्म बजा दिया. जिसके बाद लुटेरे भागने लगे. गार्ड में बताया कि मेरे सीने पर पिस्तौल सटा दी थी. शोरूम के कर्मियों की मानें तो ये लुटेरे पहले रायमण्ड शोरूम गए थे और उसके बाद तनिष्क में घुसे. जब वो अंदर घुसे तो उनके हाथ में पिस्तौल नहीं था लेकिन अंदर घुसते ही लुटेरों ने पिस्तौल निकाल लिया और लूटपाट किया.

पश्चिम बंगाल पुलिस की भी मदद ली जायेगी, इनाम भी रखा गया

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई दो करोड़ के जेवरात की लूट को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. मुख्यालय स्तर से एसटीएफ के पदाधिकारियों और एफएसएल की टीम को भेजा गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस की भी मदद ली जायेगी. मुख्यालय ने लूट में शामिल लुटेरों की जानकारी देने पर तीन लाख के इनाम की भी घोषणा की. इसकी सूचना मोबाइल नंबर 8935980965 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

आसपास के जिलों के एसपी को भी एक्टिव किया गया

वहीं, लूट की जांच पूर्णिया के डीआइजी एवं एसपी ने शुरू कर दी है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमें बनायी गयी हैं. अररिया और कटिहार के अलावा आसपास के जिलों के एसपी को भी लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर कैंप कर कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें