यूजी सेमेस्टर टू का रिजल्ट देकर बिहार में पूर्णिया विवि हुआ अव्वल
च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम
पूर्णिया. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2023-27 का समय पर परीक्षाफल देकर पूर्णिया विवि ने मिसाल कायम की है. दरअसल, यूजी टू का रिजल्ट सबसे पहले देकर वह परीक्षा मामले में बिहार का अग्रणी विश्वविद्यालय बन गया है. कुलपति प्रो पवन कुमार झा के मार्गदर्शन में विवि परीक्षा विभाग ने यह उपलब्धि अर्जित की है. इस परीक्षा में सीमांचल के चारों जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज के 34 कॉलेज के करीब 35 हजार छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. यूजी टू के जारी रिजल्ट में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. करीब 97 फीसदी छात्र-छात्राओं ने यूजी टू की परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है. इस संबंध में पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि पूर्णिया विवि ने स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2023-27 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. बिहार में सेमेस्टर टू का रिजल्ट देनेवाला पहला विश्वविद्यालय पूर्णिया विश्वविद्यालय बन गया है. जारी रिजल्ट में छात्र-छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत 97 फीसदी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है