पूर्णिया. प्रश्नपत्र में त्रुटि की शिकायत मिलने पर पूर्णिया विवि ने उर्दू की परीक्षा रद कर दी है. शनिवार को द्वितीय पाली में यूजी थ्री के एमडीसी उर्दू की यह परीक्षा द्वितीय पाली में 25 परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही थी. इस दौरान परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की शिकायत की. इसके बाद विवि ने परीक्षा रद करने का निर्णय लिया. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि एमडीसी थ्री उर्दू के प्रश्नपत्र में त्रुटि रहने पर यह परीक्षा रद कर दी गयी है. अब यह परीक्षा 29 जनवरी को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर उसी पाली में ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है