पूर्णिया विवि ने एक ही दिन 15 रिजल्ट किये घोषित

पूर्णिया विवि ने एक ही दिन 15 रिजल्ट घोषित कर मिसाल कायम की है. ये सभी परीक्षाएं 29 मार्च तक संपन्न हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:17 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने एक ही दिन 15 रिजल्ट घोषित कर मिसाल कायम की है. ये सभी परीक्षाएं 29 मार्च तक संपन्न हुई थी. एक महीने में इन सभी परीक्षाओं का रिजल्ट विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो एके पांडेय की अगुवाई में दे दिया गया. 97 फीसदी परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में सफल हुए हैं. जिन कोर्सेस के रिजल्ट एक साथ घोषित किये गये हैं, उनमें पीजी सेमेस्टर वन, पीजी सेमेस्टर टू, बीसीए सेमेस्टर वन, बीसीए सेमेस्टर थ्री, बीसीए सेमेस्टर फाइव, बीबीए ऑनर्स वन, बीबीए ऑनर्स टू, बीबीए ऑनर्स थ्री, बीसीए ऑनर्स वन, बीसीए ऑनर्स टू, बीसीए ऑनर्स थ्री, सीएनडी ऑनर्स वन, सीएनडी ऑनर्स टू, सीएनडी सीएनडी ऑनर्स थ्री और एमबीए सेमेस्टर वन शामिल हैं. गौरतलब है कि कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने परीक्षा विभाग को समय पर परीक्षा, मूल्यांकन, परीक्षाफल का लक्ष्य दिया है. इसी आलोक में विवि परीक्षा विभाग की ओर से त्रुटिहीन परीक्षाफल घोषित करने पर फोकस है. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो एके पांडेय ने बताया कि मंगलवार को एक साथ 15 परीक्षाफल जारी कर दिये गये हैं. सत्र नियमित रखने की दिशा में विवि परीक्षा विभाग सुनियोजित तरीके से नियमित कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version