पूर्णिया महिला महाविद्यालय : पीजी की पढ़ाई में इग्नू से पिछड़ गया पूर्णिया विवि
आपको जानकर हैरानी होगी कि 20 पीजी विभागों को संचालित करनेवाला पूर्णिया विवि अपने ही घर में इग्नू से पिछड़ गया है.
इग्नू अध्ययन केंद्र ने सात विषयों में शुरू की पीजी का कोर्स, पूर्णिया विवि के अधीन केवल एक विषय में पीजी की कक्षा संचालित, पूर्णिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि 20 पीजी विभागों को संचालित करनेवाला पूर्णिया विवि अपने ही घर में इग्नू से पिछड़ गया है. दरअसल, पूर्णिया विवि के अधीनस्थ पूर्णिया महिला महाविद्यालय में इग्नू ने अपने अध्ययन केंद्र में सात विषयों में पीजी के संचालन को अनुमति प्रदान की है. जबकि इस महाविद्यालय में पूर्णिया विवि की ओर से अभी केवल एक ही विषय गृह विज्ञान में पीजी की पढ़ाई संचालित की जा रही है. पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित केंद्र को इग्नू ने स्नातकोत्तर कला में हिन्दी , राजनीतिशास्त्र , इतिहास , समाजशास्त्र, अंग्रेजी , उर्दू , वाणिज्य एवं ऑनर्स विषयों में हिन्दी , इतिहास , उर्दू, राजनीतिशास्त्र , समाजशास्त्र , अंग्रेजी एवं संस्कृत में नामांकन की सुविधा दी है. प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा के मार्गदर्शन में समन्वयक डा. राकेश रोशन सिंह इस अध्ययन केंद्र को संचालित करेंगे. इधर, पूर्व डीन प्रो. गौरीकांत झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए बेग की पहल पर ने बताया कि इग्नू का एक अध्ययन केन्द्र पूर्णिया महिला महाविद्यालय में जुलाई से ही अस्तित्व में आ गया है . जुलाई 2024 सत्र में 10 सितम्बर तक यूजी और पीजी के कार्यक्रम में नामांकन करा सकते हैं .
अधर में सीनेट से पारित प्रस्ताव
पूर्णिया महिला महाविद्यालय में तीनों संकाय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए सीनेट से पारित प्रस्ताव अधर में है. तत्कालीन कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद खूब वाहवाही करायी थी. मगर आगे की प्रक्रिया करने में काफी सुस्ती बरती गयी. ना तो कॉलेज का निरीक्षण किया गया और ना ही राज्य सरकार को इस आशय की अनुशंसा भेजने में ही तत्परता दिखायी गयी. वर्तमान कुलपति प्रो. पवन कुमार झा से अपेक्षा है कि वे इस दिशा में ठोस पहल करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है