सभी कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करे पूर्णिया विवि : राजेश यादव

सांसद पप्पू यादव के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा से मुलाकात की और विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:55 PM

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा से मुलाकात की और विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. इस दौरान पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला कॉलेज और कसबा कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू कराने की मांग प्रमुख रही. कुलपति से मुलाकात के दौरान राजेश यादव ने पूर्णिया के सभी महाविद्यालयों में पीजी कोर्स की पढ़ाई शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पीजी कोर्स शुरू होने से क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें और महाविद्यालयों में बीएड और पीजी कोर्स शुरू करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिल सके. कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने छात्रों की समस्याओं और उठायी गयी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन मुद्दों को सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा. इस मौके पर छात्र नेता करण यादव, राजीव पोद्दार, प्रो अंजनी मिश्रा, प्रो एस एन सुमन, प्रो विकर्तन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version