अब कॉलेजों को पूर्णिया विवि देगा आउटसोर्सिंग से मैन पावर

संविदाकर्मी को रखने और हटाने का अधिकार पूर्णिया विवि ने अपने पास ले लिया है

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 6:47 PM

पूर्णिया. अब किसी भी संविदाकर्मी को रखने और हटाने का अधिकार पूर्णिया विवि ने अपने पास ले लिया है. अधीनस्थ कॉलेजों को अगर अपने कार्य संचालन के लिए संविदा पर कर्मी की आवश्यकता महसूस होगी तो उसे पूर्णिया विवि को इसकी जानकारी देनी होगी. कॉलेज की आवश्यकता के अनुसार पूर्णिया विवि आउटसोर्सिंग के तहत संविदाकर्मियों को उपलब्ध करायेगा. इन संविदाकर्मियों की सेवा पूरी तरह से पूर्णिया विवि के मातहत होगी. पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल के पहले अंगीभूत कॉलेजों ने संविदा पर कर्मियों को अपने स्तर से बहाल कर लिया था. इसमें ना तो न्यूनतम मजदूरी का ध्यान रखा गया और ना ही विहित प्रक्रिया का पालन किया गया. इस वजह से पूर्णिया विवि को भी उच्च स्तर पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है. इसलिए विवि ने यह तय किया है कि अब कॉलेज को संविदाकर्मियों को ना तो रखने का अधिकार होगा और ना ही हटाने का. पूर्णिया विवि के स्तर से ही मांग के अनुरूप आउटसोर्सिंग के तहत कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए सभी कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि अब अगर कोई कॉलेज अपने स्तर से किसी भी कार्य संचालन के लिए संविदा पर कर्मी रखते हैं तो संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. फोटो. 27 पूर्णिया 25 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version