सेवानिवृत शिक्षकों व कर्मियों को दो महीने की पेंशन शीघ्र देगा पूर्णिया विवि

वार्ता के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने आंदोलन किया स्थगित

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 6:20 PM

– कुलपति से सकारात्मक वार्ता के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने आंदोलन किया स्थगित पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी की संयुक्त आपात बैठक शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिलीप प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने एक ही मुख्य बिंदु पर निर्णय लिया कि कुलपति से कम से कम दो महीने का पेंशन भुगतान आंतरिक स्रोत से करने की मांग की जाये. बैठक के बाद शिष्टमंडल ने कुलपति से मिलकर मांग पत्र सौंपा. कुलपति ने अतिशीघ्र सेवा निवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को दो महीने का पेंशन भुगतान करने का निश्चित रूप से आश्वासन दिए. कुलपति ने कहा कि पेंशन भुगतान कैसे करेंगे यह मुझ पर छोड़ दीजिए.गौरतलब है कि विगत पांच महीने से शिक्षक एवं कर्मचारियों को पेंशन भुगतान नहीं हो सका है. बिहार के अन्य विश्वविद्यालय में आंतरिक स्रोत से भुगतान कर दिया गया है. कुलपति से सकारात्मक वार्ता के बाद विरोध प्रदर्शन एवं संघर्ष को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव डॉ चन्द्रकांत यादव, डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव, डॉ वीरेंद्र झा, डॉ शब्बीर हुसैन, डॉ फूल कुमार झा, डॉ भरत सिंह, डॉ विवेकानंद ठाकुर, सुधीर प्रसाद यादव, डॉ प्रेम चन्द्र, डॉ कंचन महतो, डॉ अमरनाथ ठाकुर, डॉ प्रभु नारायण लाल दास , डॉ प्रभुकांत झा,, विजय कुमार गुप्ता, कैलाश प्रसाद मंडल, दिनेश प्रसाद यादव, शमीर, विनोद कुमार झा, रत्नेश कुमार आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version