पूर्णिया विवि का अकादमिक ब्लॉक बनेगा भव्य, लेआउट तैयार
पूर्णिया विवि का अकादमिक ब्लॉक भव्य बनाया जायेगा. इसपर फोकस करते हुए पूर्णिया विवि ने लेआउट तैयार कर लिया है
प्रतिनिधि, पूर्णिया. पूर्णिया विवि का अकादमिक ब्लॉक भव्य बनाया जायेगा. इसपर फोकस करते हुए पूर्णिया विवि ने लेआउट तैयार कर लिया है. अकादमिक ब्लॉक के साथ-साथ प्रशासनिक ब्लॉक व अन्य भवन भी आकर्षक होंगे. इस संबंध में कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने बताया कि नवसृजित विश्वविद्यालयों में पूर्णिया विवि शामिल है. इसके बावजूद आधारभूत संरचना के विकास के लिए पूर्णिया विवि ने काफी तेजी से काम किया है. अकादमिक ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक समेत विविध भवनों के लिए लेआउट तैयार कर लिया गया है. इसी लेआउट के आधार पर पूर्णिया विवि की आधारभूत संरचना विकसित होगी. 219 करोड़ का प्रारंभिक आवंटन पूर्णिया विवि की ओर से आधारभूत संरचना के विकास के लिए भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर राज्य सरकार ने करीब 219 करोड़ का प्रारंभिक आवंटन कर दिया है. बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड की ओर से इस दिशा में आगे की प्रक्रिया की जायेगी. 37 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण वर्ष 2018 में पूर्णिया विवि की ओर से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक निर्माण विभाग की पुराना हवाई अड्डा स्थित करीब 37 एकड़ जमीन पूर्णिया विवि को हस्तांतरित की थी. इसके अतिरिक्त कोसी कॉलोनी की जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल कोसी कॉलोनी के 108 क्वार्टर पूर्णिया विवि को आवंटित हैं. वर्तमान में पूर्णिया कॉलेज के भवन का इस्तेमाल वर्तमान में पूर्णिया विवि की ओर से अपने कामकाज के लिए पूर्णिया कॉलेज के भवनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पूर्णिया कॉलेज के परीक्षा भवन में प्रशासनिक ब्लॉक, न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में पीजी विभाग और गर्ल्स हॉस्टल में विवि परीक्षा विभाग संचालित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है