20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia Weather: रात में हुई झमाझम बारिश, दिन उमस से रहे लोग परेशान, जानें कैसा रहेगा कल मौसम का मिजाज

Purnia Weather पूर्णिया में इस मॉनसून सीजन में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है. लेकिन, जुलाई के पहले हफ्ते में हुई बारिश खेती के लिए फायदेमंद रही.

Purnia Weather मौसम के मानसूनी मिजाज के बीच पूर्णिया में मंगलवार की पूरी रात बारिश होती रही पर दिन में सृरज की तपिश और उमस से लोग परेशान रहे. बारिश होने के कारण रात में मौसम का मिजाज कूल-कूल रहा. इसका असर सुबह साढ़े सात बजे तक दिखा. लेकिन आठ बजे के बाद आसमान से बादलों छंटते चले गये.

सुबह से अमूमन पूरा दिन मौसम का मिजाज गर्म रहा. वैसे, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही गरज के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इस बीच पिछले 24 घंटे में 59 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश से सहज हुई खेती किसानी

पूर्णिया में इस मॉनसून सीजन में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है. लेकिन, जुलाई के पहले हफ्ते में हुई बारिश खेती के लिए फायदेमंद रही. इससे खरीफ के इस सीजन में खेती-किसानी सहज हो गई है. हालांकि रोपनी का काम समय पर कर लिया गया है.

किसानों का कहना है कि धान के पौधों को झुलसने से बचाने की समस्या सामने थी. लेकिन इस बारिश ने काफी हद तक निबटा दिया है. किसान कहते भी हैं कि इस बारिश से उनका काफी फायदा हुआ है क्योंकि वे खुद भी बारिश के इंतजार में बैठे थे.

खेतों को पानी मिलते ही धान के साथ मक्का समेत खरीफ की अन्य फसलों की खेती का काम आसान हो गया है. किसानों का कहना है कि देर से ही सही बारिश ने खेती की मुश्किल को आसान कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें