पूर्णिया में कल से मिनी दार्जिलिंग का होगा अहसास
पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के लुढ़का रहा.
पूर्णिया. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर लोग बेहाल है. हालांकि पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के लुढ़का रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार से मौसम में बदलाव के संकेत है. जबकि रविवार से जिले में मिनी दार्जिलिंग का लोगों को अहसास हो सकता है. चार से आठ मई के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने को संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 5 से 8 मई के बीच पूर्णिया में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. खास कर 6 व 7 मई को जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. जबकि 5 मई को आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. वहीं 4 मई को अधिकतम तापमान में 39 डिग्री के नीचे गिरावट आने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है