सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्णिया विजेता, मधेपुरा उपविजेता, विधायक ने किया पुरस्कृत
प्रखंड के ओरलाहा गांधी खेल मैदान पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में मधेपुरा व पूर्णिया के बीच खेला गया.
प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के ओरलाहा गांधी खेल मैदान पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में मधेपुरा व पूर्णिया के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर मधेपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 251 रन बनाते हुए पूर्णिया की टीम को 252 रनों का लक्ष्य दिया. मधेपुरा की टीम की तरफ से सामी ने 59 गेंद पर 6 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए. वहीं मोनू ने 49 जबकि भूपेश के साथ साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम से माही हेलीकॉप्टर 5, राज सिंह नवीन 1, मनीष यादव 0 और राहुल हेलीकॉप्टर 24 रन बनाकर आउट हो गए. 5.4 ओवर में 51 पर 4 आउट हो गये. यहां से जीत की संभावना धूमिल हो रही थी. आकाश सिंह ने 38 गेंद पर 3 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर पूर्णिया की मैच में वापसी करवायी. गौरव ने 21 गेंद पर 40 रन का योगदान दिया. आकाश सिंह के आउट होने के बाद 32 गेंद में 62 रन की दरकार थी. लेफ्ट हैंडर सुशांत शाश्वत ने 24 गेंद पर 266.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाकर टीम को चैंपियन बना दिया. उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर 2 विकेट से टीम को जीत दिलाई. सुशांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि मधेपुरा के सामी को मैन ऑफ दी सीरीज दिया गया. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में रुपौली विधायक शंकर सिंह मौजूद रहे. विजेता टीम को विधायक शंकर सिंह ने विजेता ट्रॉफी के साथ 31 हजार नकद व उपविजेता टीम को विमला एचपी गैस एजेंसी बड़हराकोठी के प्रोराइटर कुमार गौरव यादव ने 15 हजार नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक शंकर सिंह ने आयोजन समिति की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन होने से जहां एक तरफ हमारे समाज की एकता और अखंडता मजबूत होती है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया उदित कुमार , ओरलाहा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शुभम कुमार,उपाध्यक्ष रूपेश पासवान, सहयोगी चंदन कुमार,उज्ज्वल कुमार,सत्यम, अजीत दिलीप , सनातन मनीष आदि मौजूद रहे. फोटो. 13 पूर्णिया 29- विजेता टीम को ट्रॉफी देते विधायक शंकर सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है