10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स में छात्र वर्ग में अररिया कॉलेज और छात्रा वर्ग में पूर्णिया महिला महाविद्यालय विजेता

पूर्णिया महिला महाविद्यालय की मेजबानी में पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में छात्र वर्ग में अररिया काॅलेज विजेता व पूर्णिया काॅलेज उपविजेता रहे.

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय की मेजबानी में पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में छात्र वर्ग में अररिया काॅलेज विजेता व पूर्णिया काॅलेज उपविजेता रहे. छात्रा वर्ग में पूर्णिया महिला महाविद्यालय प्रथम व एमएल आर्य कॉलेज कसबा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इंदिरा गांधी स्टेडियम में समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने कहा कि खेल भावना से छात्र-छात्राओं में नैतिक अनुशासन विकसित होता है. उन्होंने इस बात पर भी खुशी जतायी कि यह प्रथम सुअवसर है जब पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रयास से स्टेडियम में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक पर विश्वविद्यालय का खेल कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय की सराहना भी की. समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ रीता सिन्हा ने खिलाड़ियों से खेल में निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया. खेल के उद्घाटन सत्र से ही छात्र-छात्राओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी की तारीफ की. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. मनोज पराशर, पूर्णिया महिला महाविद्यालय के क्रीडा पदाधिकारी प्रो. कुमार गौरव , डा. उषा शरण, प्रो. कुमारी मृदुलता, डा. राधा कुमारी, डा. जागृति राय, प्रो. मीना रजक, डा. नीतू कुमारी, डा. रंजीता,डा. मनीषा, डॉ. प्रिया , डा. अनीता, डॉ. ज्योत्स्ना, डा. निशा सीमा मिश्रा आदि मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के पीटीआई अनिल कुमार ठाकुर व उनकी टीम ने तकनीकी भूमिका निभायी. फोटो. 22 पूर्णिया 10, परिचय- विजयी प्रतिभागियों के साथ कुलपति प्रो. पवन कुमार झा, प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel