परिचर्चा में पूर्णिया के अमित को किया गया सम्मानित
सोशल मीडिया का समाज में प्रभाव व कुप्रभाव विषय पर हुए परिचर्चा में शिक्षक शंकर मिश्रा के पुत्र युवा शिक्षाविद अमित कुमार मिश्रा सम्मानित किये गये.
पूर्णिया. सोशल मीडिया का समाज में प्रभाव व कुप्रभाव विषय पर हुए परिचर्चा में शिक्षक शंकर मिश्रा के पुत्र युवा शिक्षाविद अमित कुमार मिश्रा सम्मानित किये गये. दरअसल, पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदेशानुसार ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कटिहार में बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राओं के बीच सोशल मीडिया का समाज में प्रभाव व कुप्रभाव विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. इसमें पूर्णिया से अमित कुमार मिश्रा शामिल हुए थे. परिचर्चा में अमित मिश्रा अपना स्पीच सोशल मीडिया के पक्ष में मजबूती के साथ रखा. इसकी परिचर्चा में सराहना की गयी और सबसे बेहतर रहा. इसके बदौलत उन्हें मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. परिचर्चा में शामिल सोशल मीडिया के पक्ष और विपक्ष में शामिल छात्र-छत्राओं को भी सम्मानित किया गया. उक्त परिचर्चा में कॉलेज के तीन सदस्यीय टीम के द्वारा परिचर्चा पर स्कोरर की भूमिका में थे. प्रो डॉ मजहर सिद्दीकी निर्णायक की भूमिका में थे. उक्त जानकारी देते हुए अमित मिश्रा ने बताया कि पूर्णिया युनिवर्सिटी के निर्देश पर इस तरह के परिचर्चा का आयोजन किये जाने पर छात्रों को इस का लाभ मिला है. बडे मंच में बोलने के कौशल का विकास होगा. फोटो:13 पूर्णिया 18- मोमेंटो लिये अमित मिश्रा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है