सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में पूर्णिया व अररिया की स्थिति संतोषजनक
आयुक्त ने प्रमंडलीय स्तरीय बैठक में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
आयुक्त ने प्रमंडलीय स्तरीय बैठक में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्धता कराने का दिया निर्देश
पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस बैठक में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज शामिल हुए. आयुक्त द्वारा जिला परिषद में संविदा पर कर्मियों की नियुक्ति की जिलावार समीक्षा की. प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया आयुक्त ने शीघ्र रिक्त पदों को नियमानुसार भरने का निर्देश दिया. आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को रिक्त पदों के विरुद्ध संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त कर्मियो का नियोजन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. रिक्त पद भरते समय पुराने रोस्टर का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान वितीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत भूमि के विरुद्ध सीमांकन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन सभी जगह मिल गयी है. चयनित स्थलों पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. शेष बचे हुए पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अररिया में सोलर स्ट्रीट लाइट के निर्धारित लक्ष्य अनुरूप अधिष्ठापित किया गया है. शेष चयनित वार्डों में 15 अगस्त 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. अररिया में 96 प्रतिशत तक सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापित हो गया है परंतु भुगतान की स्थिति काफी कम है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि कटिहार में वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 60% कार्य किया गया है.आयुक्त द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करने का निर्देश दिया गया. किशनगंज में कार्यादेश के बाद अधिष्ठापन की स्थिति मात्र 2 प्रतिशत है जबकि पूर्णिया में सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन की स्थिति संतोषजनक है. आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. अररिया में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्रथम चरण में चयनित 4 वार्डो में 100 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर ली है.अनुदान की राशि की समीक्षा
पंचायत बिहार पोर्टल पर सष्टम वित्त आयोग अंतर्गत एसी-डीसी विषत्र की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने कार्यालय का निरीक्षण करें तथा लंबित एसी डीसी विपत्र के समायोजन हेतु निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. फोटो- 7 पूर्णिया 13- बैठक को संबोधित करते आयुक्तडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है