पूर्णिया के मशहूर सर्जन डॉ ओपी साह के निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर

सीमांचल ने एक योग्य चिकित्सक व समाजसेवी को खो दिया : पप्पू यादव

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:41 PM

सीमांचल ने एक योग्य चिकित्सक व समाजसेवी को खो दिया : पप्पू यादव

पूर्णिया. पूर्णिया के प्रसिद्ध सर्जन डॉ ओपी साह का रविवार को निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. उनके निधन से चिकित्सा जगत और आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है. मूल रूप से कसबा के रहने वाले डा. साह विगत तीन दशक से पूर्णिया में प्रैक्टिस कर रहे थे. अपने जीवन काल में उन्होंने नेत्रदान की इच्छा लिखित रूप से जताई थी. निधन के बाद उनके डीएम कोठी रोड स्थित आवास पर कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम द्वारा उनके दोनों नेत्र सर्जरी कर निकाल लिया गया. वे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक भी थे. उनके निधन पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि सीमांचल क्षेत्र में अपनी निस्वार्थ सेवा और मानवीय संवेदनाओं के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. ओपी साह आम जनता के लिए एक मसीहा थे. उनके निधन को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपूरणीय क्षति बताया है. सांसद पप्पू यादव ने अपने शोक संदेश में कहा, पूर्णिया और सीमांचल के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने सैकड़ों जिंदगियां बचाईं और हजारों मरीजों की मदद की. उनके निधन से सीमांचल ने एक योग्य चिकित्सक और समाजसेवी को खो दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version