पूर्णिया. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ अब बढ़ने लगी है. छठ पूजा को लेकर फलों का आवक तेज हो गया है जबकि दाम में भी वृद्धि हो गयी है. इसके साथ सभी पूजन अनुष्ठान के सामान बाजार में सज गये हैं. छठ पूजा को लेकर बाजार में सूप डाला, पूजा सामाग्री, नारियल आदि की डिमांड बढ़ गई है. मंगलवार को नहाय-खाय कद्दू-भात के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत होगी. शनिवार को शहर के खुश्कीबाग में खरीदारी को लेकर काफी गहमा-गहमी रही. एक तरफ जहां छठ पूजा से सम्बन्धित सामग्रियों के लोड ट्रक अनलोड हो रहे थे तो दूसरी ओर खरीदारी के लिए लोग पहुंच गये थे. फ्लाइओवर के बगल से निकली हाट जाने वाली सड़क शनिवार को पूरे दिन जाम रही जबकि फ्लाइओवर पर भी भीड़ का दबाव बना रहा. खुश्कीबाग में छठ को लेकर फल, सूप, दउरा केला, नारियल समेत अन्य सामग्रियों की खरीदारी हो रही है. यहां सभी सामान ट्रक से उतर रहे हैं. इधर, शहर के भट्ठा बाजार, मधुबनी, रजनी चौक, हरदा और आस पास के बाजारों में सूप की फुटपाथी दुकानों पर लोग खरीदारी तेज हो गई है. शहर के चौक-चौराहों पर भी सूप और दउरा का बाजार आबाद हो गया है जहां खरीददारों की भीड़ सुबह से शाम तक जुट रही है. बाजार में खरीदारी करने वाले छठ व्रतियों की भीड़ लगी है. सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद खरीदारी हो रही है. टोकरी, सूप, मकस, नारियल, संतरा, नींबू, कपरंगा, आंवला, गाजर शकरकंद, अनानास, नाशपाती, अमरूद और केला सहित कई अन्य फलों की जरूरत होती है. इसके अलावा माला, आरत का पत्ता, दीया-बाती और अगरबत्ती की खरीदारी की जा रही है. फोटो- 2 पूर्णिया 3- छठ को लेकर दउरा व सूप की खरीदारी करते लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है