पूर्णिया की बेटी निकिता बनीं कृषि अभियंत्रण में सहायक निदेशक

प्रतियोगिता परीक्षा में डॉ निकिता को 18वां रैंक मिला है

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:20 PM

पूर्णिया. जिले के मधुबनी शान्तिनगर निवासी और मां काली उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहे स्व जनार्दन मिश्रा की सबसे छोटी पुत्री डाॅ निकिता मिश्रा का चयन सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) के रूप में हुआ है. डॉ निकिता की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. बीपीएससी की ओर से सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) प्रतियोगिता परीक्षा में डॉ निकिता को 18वां रैंक मिला है. डॉ निकिता ने बताया कि यह उनके पिता का सपना था जिसे उसने पूरा किया है. यह सबकुछ उसने सेल्फ स्टडी के बल पर हासिल किया है. इसमें परिवार के लोगों का भरपूर योगदान है. निकिता ने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज से हासिल की है. जबकि एमटेक और पीएचडी की पढाई महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी उदयपुर राजस्थान से की. यह भी उसने अपने परिश्रम के बल पर फेलोशिप हासिल कर सुलभ बनाया. इसी दरम्यान उसने बीपीएससी की तैयारी की और पहली बार के प्रयास में ही उसने यह सफलता हासिल कर ली. हालांकि यह निकिता की छठवी नौकरी है और फिलहाल वह कृषि विज्ञान केंद्र अररिया में बतौर कृषि अभियंत्रण में विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद पर आसीन है. निकिता की मां लाखो देवी ने बताया कि निकिता के पिता के निधन के बाद पूरा परिवार बिखर गया था. काफी राशि उनके इलाज में खर्च हुई थी और पांच-पांच बच्चों की परवरिश का भार उनके ऊपर था. लेकिन ऊपर वाले ने मुश्किल दिनों से भी उन्हें बाहर निकाल लिया और आज उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी सबसे छोटी बेटी का चयन बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में हुआ है. फोटो – 15 पूर्णिया 10- डॉ निकिता मिश्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version