एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में पूर्णिया की प्रस्तुति झिझिया की रही धूम

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:46 PM
an image

पूर्णिया. भारत सरकार पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में पटना में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में पूर्णिया की ओर से गयी झिझिया नृत्य की टीम ने अपनी धूम मचा दी. राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला के मंच पर जिले का नेतृत्व करते हुए त्रिदीप शील एवं टीम में शामिल बच्चियों ने बिहार के पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया की शानदार प्रस्तुति दी. झिझिया लोक नृत्य का निर्देशन नृत्य निर्देशक, लोक एवं रवींद्र नर्तक त्रिदीप शील द्वारा किया गया था. सांस्कृतिक आदान प्रदान के तहत अन्य प्रदेशों से भी आये कलाकारों ने झिझिया की प्रस्तुती देख तालियों से सभी का स्वागत किया. जबकि झिझिया की लाजवाब प्रस्तुती को देखते हुए विशेष तौर पर इसकी दो बार प्रस्तुती कराई गयी. कार्यक्रम में शिरकत के बाद वापस लौटे त्रिदीप शील ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बिहार के पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति बेहद ही अच्छी रही. दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की और से उन्हें अपनी टीम के साथ शामिल होने का मौक़ा मिला. प्रस्तुती देने वाली अन्य टीम में मिजोरम, त्रिपुरा सहित बिहार के विभिन्न क्षेत्र औरंगाबाद, गया, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि जगहों से आई दर्जन भर से भी ज्यादा सांस्कृतिक टीमों के अलावा एकल विधा के भी कलाकारों ने हिस्सा लिया. जिनमें गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटिका को भी शामिल किया गया. श्री शील ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर द्वारा किया गया. झिझिया की प्रस्तुती देने वालों में रिया डे, प्रीति डे, श्रेया साधुखान, काजल देवनाथ, गीतों कुमारी शामिल रहीं जिन्हें प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

फोटो – 10 पूर्णिया 7- मंच पर झिझिया लोक नृत्य प्रस्तुत करती पूर्णिया की टीम

…………………..

नोट- फोटो अच्छा है, एकबार देख लें B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version