पीजी परीक्षा में एईसीसी वन में 50 के बदले पूछे गये 70 अंक के प्रश्न
परीक्षार्थियों में मार्किंग को लेकर असमंजस की स्थिति
– परीक्षार्थियों में मार्किंग को लेकर असमंजस की स्थिति – परीक्षा नियंत्रक ने कहा- छात्रहित में होगा त्वरित निराकरण पूर्णिया. सत्र 2024-2026 के पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर की परीक्षा में एईसीसी वन में 50 अंक के बदले 70 अंक के प्रश्न पूछ लिये गये हैं. इसे लेकर परीक्षार्थियों में असमंजस का माहौल है. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो एके पांडेय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. परीक्षार्थियों को धैर्य रखने की जरूरत है. इस मसले का छात्रहित में त्वरित निराकरण किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रथम पाली में प्रथम पाली में एईसीसी वन की परीक्षा हुई. इसमें 20 अंक वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक एवं दीर्घ उत्तरीय 30 अंक समेत कुल अंक 70 अंक के प्रश्न पत्र पूछे गये. जबकि कुल अंक 50 निर्धारित है. पीजी के परीक्षार्थी सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने विवि प्रशासन का इस दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया है और छात्रहित में निर्णय लेने की मांग की है. मॉडरेशन बोर्ड को क्रियाशील करना जरूरी पूर्णिया विवि में मॉडरेशन बोर्ड की क्रियाशीलता के अभाव में प्रश्नपत्र में त्रुटियों और सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछे जाने जैसी समस्या कोई नयी नहीं है. हालांकि अब इस समस्या को रोकने के लिए मॉडरेशन बोर्ड को क्रियाशील करना काफी जरूरी हो गया है. जानकार बताते हैं कि मॉडरेशन बोर्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की जांच की जाती है. सिलेबस से प्रश्न बाहर रहने के दावे पर क्वेश्चन सेटर असहमत सत्र 2024-2026 के पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर की परीक्षा में पीजी अंग्रेजी के प्रश्न सिलेबस से बाहर रहने के एक प्राध्यापिका के दावे के बाद विवि परीक्षा विभाग ने क्वेश्चन सेटर से संपर्क साधा है. जानकारी के अनुसार, सिलेबस से प्रश्न बाहर रहने के दावे पर क्वेश्वचन सेटर पूरी तरह से असहमत हैं. उन्होंने प्रश्नों को पूरी तरह से सिलेबस के अंदर से बताया है. ऐसे में अब विवि परीक्षा विभाग उक्त प्राध्यापिका से आग्रह करेगा कि वे बिंदुवार मंतव्य दें कि कौन-कौन प्रश्न सिलेबस के बाहर से हैं. इस जानकारी के मिलने के बाद पुन: क्वेश्चन सेटर से संपर्क किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है