मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम पर सवाल उठाना अनुचित : भाजपा महिला मोर्चा

भाजपा महिला मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 5:36 PM

पूर्णिया. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिलों में महिलाओं से किए जा रहे संवाद कार्यक्रम को लेकर आए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने देश के उच्च सदन में महिलाओं के आरक्षण वाले बिल को लेकर सदैव नकारात्मक रवैया अपनाया. उस समय की कांग्रेस सरकार ने ही महिला बिल को पारित नहीं होने दिया. ऐसे लोगों से महिलाओं के हित की आशा करना बेमानी होगी. जिलाध्यक्ष सरिता राय ने कहा है कि आने वाले बयान से लालू जी ने यह साबित कर दिया है कि वे और उनका दल सदैव महिला सशक्तिकरण के विरोधी हैं. जब जब अपने घर परिवार की महिलाओं को राजनीतिक सुविधा दिलाने की बात हुई तो उसमें अग्रणी भूमिका निभाई, लेकिन अन्य महिलाओं के सशक्तिकरण या आत्मनिर्भरता के लिए लिए आज तक अपने कार्यकाल में किसी भी तरह के कार्य को अंजाम नहीं दिया. राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार ने महिला हित को ध्यान रखते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू की जो चल रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रदेश के महिलाओं से संवाद कार्यक्रम महिलाओं के हित में आवश्यक है. उन्होंने मुख्यमंत्री के महिला हितों के लिए होने वाले संवाद कार्यक्रम को लोक उपयोगी कार्यक्रम महिला संवाद कार्यक्रम में हर क्षेत्र की महिलाएं बढ चढ़कर हिस्सा ले. फोटो 14 पूर्णिया 2- सरिता राय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version