पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की समस्या का त्वरित करें निदान: कुलपति
पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की समस्या का त्वरित करें निदान: कुलपति
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को वर्चुअल मीट के माध्यम से स्नातकोत्तर फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-2020 विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन के संबंध में बिंदुवार चर्चा हुई. इस बैठक में परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से हो उस पर सघन विचार विमर्श किया गया था. रविवार को पुनः कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर फोर सेमेस्टर सत्र 2018-2020 के विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में वर्चुअल बैठक आहूत की गई. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए एक दिन का और समय बढ़ाया गया.विद्यार्थियों से इस परीक्षा से संबंधित फीडबैक भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फोर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिससे भरकर विद्यार्थी परीक्षा से संबंध में अपना सुझाव परीक्षा विभाग को सूचित कर सकते हैं.साथ ही अपना सुझाव ऑफलाइन भरना चाहते वे परीक्षा विभाग के ईमेल या उसके व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं.
कुलपति प्रो सिंह ने परीक्षा विभाग को यह आदेश दिया है कि स्नातकोत्तर फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-20 से संबंधित सभी समस्या को तत्काल रुप से निदान करें. विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वह अपना परीक्षा प्रवेश पत्र सोमवार 2:00 बजे अपराह्न से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. पवन कुमार झा, अभिषद सदस्य प्रो एमपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय कुमार सिंह, उप कुलसचिव प्रशासन डॉ जेपी एन विकर्तन, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश कुमार मीणा, सभी आमंत्रित सदस्य एवं स्नातकोत्तर फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-20 के विद्यार्थी मौजूद थे.