चांदपुर भंगहा में क्विज व निबंध प्रतियोगिता

जानकीनगर

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 6:16 PM
an image

प्रतिनिधि ,जानकीनगर . बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा पंचायत के अशोकनगर गांव में काली मेला पर भव्य क्विज एवं अन्य प्रतियोगिता करायी गयी. क्विज का उद्घाटन डॉ. निशिकांत झा ने किया. सीनियर वर्ग में भीमराव अंबेडकर ग्रुप के मुकेश एवं मुनचुन दोनों अररिया जिला ने जीत हासिल की. द्वितीय स्थान पर पंडित नेहरू ग्रुप के प्रवेश और अविनाश दोनों करुवैली के रहे. तृतीय स्थान पर एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप के राजीव और सोनू दोनों भतखोड़ा के रहे. जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार बोड़ारही, द्वितीय स्थान अमन राज मुरलीगंज एवं तृतीय स्थान खुशी मिश्रा दिल्ली रही. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णा सिंह अशोकनगर, द्वितीय स्थान रूपक कुमार नौलखी एवं तृतीय स्थान जीवन कुमार बोड़ारही रहे. प्रतियोगिता में पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया एवं सुपौल जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसी तरह म्यूजिकल चेयर एवं गणित दौड़ में कक्षा तीन से आठवीं तक के प्रत्येक वर्ग से एक-एक बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन मिहिर कुमार ने किया. मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निशिकांत झा,फिजिशियन,आलोक कुमार अकेला, पैक्स अध्यक्ष,चांदपुर भंगहा, आकाश भारद्वाज ,ऑडिटर साहब , विक्की सम्राट ,दीपक मंडल उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आशीष कुमार खां उर्फ राहुल, राकेश कुमार मुनमुन, रौशन कुमार जग्गा,मौसम कुमार, शैशव कुमार, सत्यप्रकाश मंडल ,बिट्टू कुमार का योगदान रहा. फोटो. 8 पूर्णिया 11- प्रतियोगिता में ट्राफी के साथ सफल प्रतिभागी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version