डिजिटल सतर्कता व वित्तीय साक्षरता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित
भारतीय स्टेट बैंक
पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक राज कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर उच्च विद्यालय विशनपुर कसबा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका थीम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित ”करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट” रखा गया था. एसबीआई वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया द्वारा आयोजित तथा नाबार्ड द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम ”वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी” के तहत किया गया. यह आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर के प्रधानाध्यापक के सहयोग से किया गया. इस दरम्यान श्री झा ने बच्चों को नियमित बचत के लिये प्रेरित करते हुए साधारण सूद और कमंपांडिंग (चक्रवृद्धि) सूद पर विस्तार से बताया. इसके अलावा वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम कर इसके मूल मंत्र को बताया. डिजिटल लेनदेन सुनिश्चित करने, सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस काम के लिए प्रेरित करने को कहा. श्री झा ने डिजिटल लेनदेन में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. वहीं इस मौके पर वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन रचियता सेन गुप्ता ने किया. इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान अंतरा कुमारी, द्वितीय तनु कुमारी और तृतीय स्थान खुशी कुमारी ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया. आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा. मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे. इस तरह के कार्यक्रम से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक और संजीव कुमार, सुनील कुमार तथा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. फोटो – 3 पूर्णिया 7- आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में शामिल बच्चे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है