पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रैक प्वाइंट निर्माण की योजना हवा-हवाई
तीन साल पहले इसकी घोषणा की गई थी
पूर्णिया. शहर के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रैक प्वाइंट निर्माण की योजना हवा हवाई होकर रह गई है. तीन साल पहले इसकी घोषणा की गई थी और कहा गया था कि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. मगर विडम्बना है कि अब तक रैक प्वाइंट बनाने की सार्थक पहल तक नहीं हो सकी. कोर्ट स्टेशन पर अब न तो इसकी कोई चर्चा है और न ही किसी तरह का कार्य दिख रहा है. समझा जाता है कि आज यहां पहुंच रहे डीआरएम को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. गौरतलब है कि किसान और व्यापारियों की सुविधा एवं रेलवे की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर रैक प्वाइंट निर्माण की घोषणा की गई थी. करीब तीन साल पूर्व निरीक्षण के दौरान आए रेलवे के अधिकारियों ने घोषणा के साथ निर्माण की योजनाओं पर भी फोकस किया था. इतना ही नहीं, इसके लिए उस समय अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ था. इससे यह संभावना बनने लगी थी कि कोर्ट स्टेशन पर रैक प्वाइंट बन जाएगा पर इस पर अमल नहीं हो सका. उस समय व्यवसायियों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन रैक प्वाइंट अधर में लटका है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट से बाहर से बोल्डर, सीमेंट सहित अन्य आवश्यक सामग्री यहां मंगाया जा सकता था. इसके अलावा मक्का आदि बाहर भेजने की भी बात हुई थी. रैक प्वाइंट बनने के बाद यहां के लोगों को सीमेंट, बालू, गिट्टी के अलावा मक्का, आलू एवं अन्य जरूरत के सामान को भी मंगवा और भेज सकते थे. रेलवे रैक प्वाइंट चालू होने के बाद आसपास के लोगों को रोजगार की भी संभावना जगी थी और इससे राजस्व में भी काफी इजाफा होता.
समस्तीपुर डीआरएम आज करेंगे निरीक्षण
एनई रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रविवार को पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंच रहे हैं. यहां वे न केवल विकास योजनाओं का जायजा लेंगे बल्कि कोर्ट स्टेशन की व्यवस्था अरुर यात्री सुविधाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा भी लेंगे. उपलब्ध जानकारी के अनुसार कोर्ट स्टेशन पर पहले से तैयारी की जा रही है जबकि सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. जानकारों ने बताया कि डीआरएम से स्थाानीय लोगों ने मुलाकात का मन बनाया है. यहां वे रैक प्वाइंट के अलावा अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग करेंगे और इस बाबत ज्ञापन भी सौंपेंगे. फोटो- 29 पूर्णिया 7- कोर्ट स्टेशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है