पूर्व मंत्री के घर छापेमारी राजनीति से प्रेरित : अरूण

राजद नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:04 PM

पूर्णिया. राजद के प्रदेश महासचिव अरुण यादव ने राजद नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास और अन्य ठिकानों पर की गयी छापेमारी की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि यह छापेमारी राजनीति से प्रेरित है. नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर राजद से जुड़े राजनेताओं को टारगेट किया जा रहा है जो शर्मनाक है. यादव ने कहा कि इडी और सीबीआइ का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को डराना चाहती है. यह साबित हो चुका है कि केंद्रीय एजेंसियां सत्ताधारी दल के हाथों की कठपुतली बनी हुई है. श्री यादव ने आगाह करते हुए कहा है कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका उचित फैसला भी करेगी. आलोक मेहता राजनीति में शुचिता के लिए जाने जाते हैं. उन्हें निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि, आखिर क्या कारण है कि सत्ताधारी दल के नेताओं पर छापा नही पड़ता है. फोटो- 11 पूर्णिया 4- अरूण यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version