रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने मनाया शानदार जीत का जश्न

पटाखे के साथ निकाला विजय जुलुस

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 5:58 PM

पूर्णिया जंक्शन पर डीजे व पटाखे के साथ निकाला विजय जुलुस

पूर्णिया. रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के चुनाव में शानदार जीत की खुशी में पूर्णिया जंक्शन पर एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने जश्न मनाया. यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में जुलूस निकाली और आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. चुनाव सम्पन्न होने पर कटिहार रेल मंडल में मतगणना के बाद रेलवे इंप्लाइज यूनियन के विजेता होने की घोषणा की गई. एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार एवं शाखा सचिव रवीन्द्र कुमार ने यहां बताया कि मतगणना के बाद मालीगांव मुख्यालय द्वारा जारी चुनाव परिणाम के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे इंप्लाइज यूनियन 52.41 प्रतिशत यानि 24041 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा. दूसरे स्थान पर रहे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मजदूर यूनियन को 41.40 प्रतिशत यानि 19158 वोट मिले. तृतीय स्थान पर रहे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ 5.29 प्रतिशत वोट पर सिमट गया. परिणाम का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि परिणाम के अनुसार कटिहार के 12070 सदस्यों ने मतदान किया. इसमें एनएफआरयूई को 5781, एनएफआरएमयू को 5581,पीएमआरकेएस को 667 मत मिले. 119 मतदाताओं का मत को नियमों के विपरीत मतदान करने के कारण रद्द कर दिया गया. जीत कीइस खुशी में पूर्णिया जंक्शन के आसपास डीजे व पटाखे के साथ विजय जुलुस निकाला गया. इस जुलूस में मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, शाखा सचिव रवीन्द्र कुमार, शाखा कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र शेखर, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, अंशुमाली सुमन, अशोक यादवेंदु, चन्दन कुमार,राज कुमार, जैकी प्रकाश,श्रवण कुमार, मसूद अली अंसारी, विभूति झा, जितेंद्र मित्रा, सुबोध मेहतर, दीपक कुमार, सुनील कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार, शिंकू कुमार यादव, संजय कुमार यादव,जीवेन्द्र मंडल, अनिल कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार, परशुराम, अजीत, सुजीत पासवान , राहुल कुमार, नविन कुमार, भोला मेहतर, शंकर मल्लिक आदि शामिल थे.फोटो- 13 पूर्णिया 11- जीत का खुशी मनाते यूनियन के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version