ठंड से रेलवे ट्रैक क्रैक, 45 मिनट यातायात बाधित

45 मिनट यातायात बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 5:36 PM

पूर्णिया-सहरसा रेलखंड प्रतिनिधि, जानकीनगर (पूर्णिया). पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर मुरलीगंज-जानकीनगर रेलवे स्टेशन के बीच गेट संख्या 62 के नजदीक रेलवे ट्रैक ठंड के कारण क्रैक कर टूट गया. इसके कारण लगभग 45 मिनट पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर रेल यातायात बाधित रहा. स्थानीय रेल कर्मियों ने रेलवे ट्रैक क्रेक होने की सूचना जानकीनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी. सूचना मिलते ही सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया. पूर्णिया की ओर से सहरसा जा रही हाटे-बजारे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13169 जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर 45 मिनट खड़ी रही है. आनन-फानन में अविलंब रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया गया. इस बाबत सहायक मंडल इंजीनियर सहरसा मनोज कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में रेल पटरी मौसम के प्रभाव से क्रैक कर जाता है. रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर ट्रेन परिचालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version