दुर्गापूजा को लेकर प्लेटफार्म और ट्रेनों में रेलवे ने बढ़ायी सुरक्षा

पूर्णिया - सहरसा रेलखंड के बीच प्लेटफार्म और ट्रेनों के बोगियों में आगामी पर्व-त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 6:52 PM

जानकीनगर. पूर्णिया – सहरसा रेलखंड के बीच प्लेटफार्म और ट्रेनों के बोगियों में आगामी पर्व-त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. उक्त जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त एसजेए जानी ने बताया कि आरपीएफ एवं जीआरपी अधिकारी और जवान की प्रतिनियुक्ति कर प्लेटफार्म, पार्किंग एरिया में आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर एवं राजकीय सहायक रेल थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्णिया – सहरसा रेलखंड के बीच ट्रेनों में एस्काट लगाया गया हैताकि यात्रियों में साहस और विश्वास कायम रहे.लोकल पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ संयुक्त रूप दुर्गा पूजा में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रख रही है.प्लेटफार्म एवं पार्किंग एरिया में ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थो के लिए सघन तलाशी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version