तीन सड़कों के निर्माण के लिए रेलवे ने शुरू की एनओसी की कवायद
तीन सड़कों के निर्माण के लिए
प्रतिनिधि, जानकीनगर. पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीएन कोऑडिनेशन समस्तीपुर संजय कुमार ने बताया कि नगर पंचायत जानकीनगर की तीन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य कराने के लिए एनओसी देने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है.बताया कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं नगर पंचायत जानकीनगर का भी पत्र मिला था. अधीनस्थ अधिकारियों से सड़क की रिपोर्ट मांगी गयी है तथा रिपोर्ट आते ही एनओसी की मंजूरी दी जायेगी. पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला ने बताया कि जानकीनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से दक्षिण एवं पूर्वी गेट संख्या-62 के पास बहादुर शर्मा के घर से स्टेशन चौक तक जानेवाली सडक जनहित में अतिमहत्वपूर्ण है. यह नगर पंचायत जानकीनगर कार्यालय के आलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र जानकीनगर, कन्या मध्य विद्यालय खूंट एवं चोपड़ा बाजार और जानकीनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तक पहुंचने का एकमात्र माध्यम है. इसी प्रकार पश्चिम गेट संख्या-54 सी के पास बलराम दास के घर के पास महेंद्र गुप्ता के घर तक एक दशक पूर्व इस सड़क का एनओसी मिलने के बाद ईंट सोलिंग की गयी थी. परंतु अब बरसात के मौसम में जानलेवा बन गयी है. नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर -09 रामप्रवेश ठाकुर के घर से शर्मा टोला मधुवन तक सड़क निर्माण भी जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है