सड़कों पर जलजमाव देख कोई हैरान तो कोई दिख रहा परेशान
पांच घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण पूर्णिया जलमग्न
प्रतिनिधि, पूर्णिया
मौसम के करवट लेते ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने शहर की सड़कों पर विकास की ‘डर्टी पिक्चर’दिखा दी है. शहर के रामबाग रोड, डॉलर हाउस चौक से चूनापुर रोड, मधुबनी रोड, लॉ कॉलेज रोड, हाउसिंग कॉलोनी से गुजरने वाले लोगों के सामने विकास की असलियत आ गयी है. शहर की ऐसी डर्टी पिक्चर देख हर कोई हैरान है. जबकि झेलने वाले लोग परेशान हो गये हैं. आलम यह है कि रजनी चौक से नेवालाल चौक, शांति नगर, आनंदपुरी, खीरु चौक से बाड़ीहाट रोड सहित अन्य मुख्य सड़कों और बगल के मोहल्लों में जलजमाव हो गया है. गुरुवार को करीब पांच घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण पूरा पूर्णिया पानी-पानी हो गया.गर्मी से मिली राहत, बनी रही बिजली
मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की सुबह तक फिर बारिश की गुंजाइश बनी हुई है. इस बीच बारिश के कारण तापमान का पारा भी लुढ़क गया, जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है. वैसे, लोग हैरान हैं कि तीन दिनों की बारिश के दौरान इस बार अब तक बिजली ने दगा नहीं दिया है. इधर, लगातार बारिश के बाद सड़क हो या फिर घर, हर जगह पानी जमा हो गया. सड़कें कहीं तालाब तो कहीं नदी में तब्दील हो गयीं. इस बारिश से शहर का पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है.जलजमाव में व्यवसाय हुआ चौपट
वैसे गर्मी से बारिश का यह पानी राहत दे गया है, पर आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आलम यह है कि बारिश से शहर की कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है. बस स्टैंड लगभग झील में तब्दील हो गया है. शहर का हर तबका इस बारिश से बेहाल और परेशान है. दूसरी ओर बारिश के कारण हाट-बाजार में कारोबार का ग्राफ नीचा रहा. मंडी की गलियों में जलजमाव और कीचड़ ने व्यवसाय चौपट कर दिया. वैसे, अहम यह है कि नगर निगम द्वारा पहले से किये जा रहे प्रयासों के कारण पहले वाली नौबत नहीं दिख रही है. हालांकि अभी शुरुआती बारिश है, जिसमें जलजमाव का नजारा दिख रहा है. पर नागरिकों का कहना है कि पानी धीरे-धीरे निकल रहा है. जिससे पहले की तरह संकट नहीं आने की उम्मीद है.———-फोटो- 4 पूर्णिया 1- एसएनएसवाई रामबाग कॉलेज सड़क पर जलजमाव.
2- डॉलर हाउस चौक से मधुबनी जानेवाली सड़क पर जलजमाव.3- डॉलर हाउस चौक से चूनापुर जाने वाली सड़क पर जलजमाव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है