Loading election data...

Raincut in Purnia: पुल तो बच गया, बह गई सड़क, एक साल के अंदर दोबारा ध्वस्त हुआ एप्रोच पथ

Raincut in Purnia: एप्रोच ढहने के साथ ही आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अगले वर्ष 13 जुलाई 2023 को इसी जगह पर पुल का अप्रोच ध्वस्त हो गया था. एक बार फिर 11 जुलाई को इसी जगह पर दोबारा पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया.

By Ashish Jha | July 12, 2024 1:57 PM

Raincut in Purnia: पूर्णिया. बिहार में पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ताजा मामला पूर्णिया का है. यहां पुल तो बच गया लेकिन सड़क बह गई. एक साल के भीतर यहां एप्रोच पथ दोबारा ध्वस्त हुआ है. पूर्णिया के अमौर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क सहित पुल का निर्माण कराया गया था. लालटोली हाट से रंगरैय्या के बीच उच्चस्तरीय पुल सहित बॉक्स पुल का निर्माण कार्य हुए दो वर्ष हुआ हैं, लेकिन एक वर्ष के अंदर दोबारा पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है. बारिश के कारण एप्रोच पथ के ध्वस्त होने से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है.

संवेदक पर लोगों का गुस्सा

इस पुल की लंबाई 69.91 मीटर एवं एप्रोच की लंबाई 100 मीटर है. ग्रामीणों ने संवेदक पर पुल निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करवाया गया है, जिसके कारण एक ही बारिश में जगह जगह रैनकट बन गया है. सड़क पर बने पुल का एक तरफ का एप्रोच पथ एक साल में दोबारा ढह गया है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

दूसरी बार बहा एप्रोच पथ

एप्रोच पथ बहने से आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि 13 जुलाई 2023 को इसी जगह पर पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया था. एक साल बाद इसी जगह पर दोबारा पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि कई गांव के 10 हजार की आबादी का आवागमन का मुख्य मार्ग है. ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग सरकार से की है.

Next Article

Exit mobile version