डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच रेनी डे का आयोजन

डिस्कवरी पब्लिक

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 7:06 PM

पूर्णिया. डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्ले, नर्सरी और एलकेजी के बच्चों को बरसात के महत्व को समझाने के लिए रेनी डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने मिल कर विद्यालय प्रांगण को बरसात के थीम पर सुसज्जित किया. सभी बच्चे मनमोहक तरीके से सज कर, छाता, चश्मा आदि ले कर आये थे. शिक्षकों ने पूरे प्रांगण को बारिश की तर्ज पर सजा रखा था. एक ओर छाते लगे हुए थे, दूसरी तरफ बच्चे पानी में कागज की नाव चला रहे थे. बच्चों ने बारिश के गानों पर नृत्य भी किया. इस अवसर पर सभी प्रसन्न नजर आ रहे थे. प्रधानाध्यापिका अंजली सिंह तथा निदेशक राजेश सिन्हा ने इस अवसर पर शिक्षकों और बच्चों के प्रयास की सराहना की और आगे भी ऐसे उत्सवों को आयोजित करने के लिए कहा. इस अवसर को सफल बनाने में शिल्पी, अर्चना, सोनी, मधु, मोनाली, शोभा, सौरभ, गौरव, रोहित तथा अन्य शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा. फोटो. 27 पूर्णिया 10- कार्यक्रम में शामिल स्कूल के बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version