24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नोत्तरी के जरिये स्कूली बच्चों को वित्तीय साक्षरता के प्रति किया जागरूक

उच्च विद्यालय आसजामवैया में

पूर्णिया. जिले के बायसी स्थित उच्च विद्यालय आसजामवैया में स्कूली बच्चों के बीच वित्तीय साक्षरता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया द्वारा आयोजित और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित था. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा विद्यालय प्रधान प्रभारी सुमन कुमार के सहयोग से किया गया. श्री झा बच्चों को नियमित बचत के लिये प्रेरित कर रहे है. उन्होंने बच्चों को कहा भारतीय रिजर्व बैंक का थीम है करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट. उन्होंने साधारण सूद और कम्पाउंडिंग (चक्रवृद्धि) सूद के बारे में विस्तार से बताते हुए वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम कर इसके मूल मंत्र को बताया. अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने बताया कि विद्यार्थी अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल ले और परिवार का मुखिया नियमित बचत करे तो आर्थिक रूप से बराबर मजबूत बने रहेंगे. इस मौके पर डिजिटल लेनदेन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन कैसे करे इस पर चर्चा की गयी. श्री झा ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन करो साथ ही अन्य को भी जोड़ो. उन्होंने बताया कि किसी से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको ओटीपी देने या बारकोड/क्यूआर कोड स्कैन करने या एमपीआईएन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है. कभी कोई ऐसा करने को कहे या मेसेज भेजे, तो सावधानी बरतें. इस मौके पर बच्चों से वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी भी किये गये जिसमे प्रथम स्थान मुस्कान फातमा, द्वितीय शिवनंदन राम और तृतीय स्थान मोहम्मद ऐजाज ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया. विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा और उन सबों का उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम को मनोज कुमार साह ने भी संबोधित किया. फोटो -3 पूर्णिया 12- कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों के साथ अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें