लाइन बाजार से पॉलिटेक्निक चौक वाया रजनी चौक बनेगा बायपास
बायपास पर 12.62 करोड़ रूपये होंगे खर्च
3.77 किलोमीटर लंबी इस बायपास पर 12.62 करोड़ रूपये होंगे खर्च
डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण
पूर्णिया. आबादी व वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से पूर्णिया में एक और बायपास की जरूरत महसूस की जा रही थी ताकि शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके. जिला प्रशासन ने इसका हल निकाल लिया है. लाइन बाजार से पॉलिटेक्निक चौक वाया रजनी चौक बायपास बनेगा. इस बायपास रोड की कुल लंबाई 3.77 किलोमीटर होगी तथा इसकी चौड़ाई 7 से 12 मीटर तक होगी. करीब 12 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से यह बायपास अगले नौ माह में बन कर तैयार हो जायेगा. शनिवार को डीएम कुंदन कुमार ने पूर्णिया शहरी क्षेत्र में यातायात के सुगम व्यवस्था को लेकर लाइन बाजार चौक एनएच 31 के 404 वें किलोमीटर से रजनी चौक होते हुए एनएच 31 के 402 वें किलोमीटर पॉलिटेक्निक चौक पूर्णिया तक बायपास के लिए स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी थे. जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं संबंधित अधिकारियों को बायपास सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया.डीएम ने बताया कि इस बायपास के निर्माण हो जाने से पूर्णिया शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लोगों तथा अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों को निजात मिलेगी. साथ ही किशनगंज,अररिया तथा पूर्णिया के बायसी अनुमंडल से आने वाले यात्रियों को आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा.एक और बायपास का प्रस्ताव तैयार
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूर्णिया को जाम मुक्त करने के लिए मधुबनी भूतहा मोड से एमआईटी के पास एसएच 60 के 4 थे किलोमीटर तक एवं सिटी काली बाडी के सामने सौरा नहीं के किनारे से बेलौरी बायपास तक बायपास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. उन्होने बताया कि अगले 30- 40 वर्ष के भविष्य की आवश्यकताओं के आलोक में 4 लेन बायपास सड़क बनाने का निर्देश दिया गया. इन बायपास के बन जाने के पश्चात नेपाल, अररिया, सहरसा,मधेपुरा जिला तथा धमदाहा एवं बनमनखी अनुमंडल से आवागमन करने वाले यात्रियों एवं वाहनों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा शहरी क्षेत्र में यात्रियों तथा वाहनों के अतिरिक्त भार एवं जाम से राहत मिलेगी.एयरपोर्ट चालू होने से बढ़ेगा वाहनों का दबाव
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल्दी ही पूर्णिया एयरपोर्ट चालू हो जाएगा. इससे शहर के वर्तमान सड़कों पर और अधिक यात्रियों तथा वाहनों का भार बढ़ेगा. इन बायपास के बन जाने से यात्रियों के द्वारा जाम रहित यात्रा का अनुभव लिया जाएगा.इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सहकार भवन एवं खेल भवन परिसर मरंगा पूर्णिया का निरीक्षण किया गया. मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं जिला खेल पदाधिकारी को सुव्यवस्थित ढंग से भवन संचालक को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिये.लाइन बाजार चौक पर बनेगा मल्टीस्टोरी पार्किंग
डीएम ने बताया कि लाइन बाजार चौक पर जाम की समस्या के निराकरण को लेकर लाइन बाजार चौक के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को नगर निगम के नगर आयुक्त के साथ समन्वय बनाकर मल्टीस्टोरी पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. इसके बन जान से लाइनबाजार में जाम की समस्या दूर हो जायेगी.फोटो. 14 पूर्णिया 3-स्थल निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है