रग्बी चैम्पियनशिप में राकेश मुर्मू का रहा शानदार प्रदर्शन
रग्बी चैम्पियनशिप
पूर्णिया. 68वां एसजीएफआई रग्बी चैंपिमशिप में बिहार (बालक-बालिका) टीम ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दर्ज किया है. उक्त जानकारी देते हुए रग्बी के राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच एवं सचिव शुभम आनंद ने हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि 24 व 25 दिसंबर को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में आयोजित अंडर-19 राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की बालिका टीम ने गोल्ड पदक एवं बालक टीम ने सिल्वर पदक जीत दर्ज की है. यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. बालक अंडर -19 टीम में पूर्णिया के लाल राकेश मुर्मू का प्रदर्शन शानदार रहा. बिहार की बालिका एवं बालक रग्बी फुटबॉल टीम की शानदार सफलता पर श्री आनंद ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच व मैनेजर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. फोटो:26 पूर्णिया 14- कोच शुभम के साथ राकेश मुर्मू मेडल व मोमेंटो लिए हुए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है