बिहार रग्बी फुटबॉल अंडर- 19 टीम में पूर्णिया के राकेश मुर्मू का हुआ चयन
बिहार रग्बी फुटबॉल अंडर- 19
पूर्णिया. पूर्णिया का लाल राकेश मुर्मू का चयन नेशनल टीम में हुआ है. राकेश को बिहार रग्बी फुटबॉल अंडर -19 टीम में शामिल किया गया है. इससे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. राकेश का चयन 68वां नेशनल स्कूल गेम्स रग्बी अंडर 19 चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 24 व 25 दिसंबर को पटना में होना है. इस चैंपियनशिप में करीब 45 टीमें शामिल होगी. राकेश बिहार टीम की ओर से खेलेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत राकेश मुर्मू का चयन नेशनल टीम में हुआ है. इसके बाद नेशनल कैंप के लिए हुआ. पिछले दिनों नवादा में 25 से 28 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी अंडर -19 चैंपियनशिप में पूर्णिया रग्बी टीम भी शामिल हुए थे. इस चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों के 300 खिलाड़ी शामिल हुए थे. रग्बी के राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच एवं पूर्णिया रग्बी जिला सचिव शुभम आनंद ने बताया कि नेशनल गेम में किसी खिलाड़ी का चयन होना गर्व की बात है. राकेश जिस तरह अपनी प्रतिभा के बल पर नेशनल कैंप तक पहुंचा है उससे अन्य खिलाड़ियों का आत्मबल बढ़ा है. कोच शुभम ने बताया कि राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर राकेश के माता-पिता समेत जिले में खुशी का माहौल है. विगत वर्ष भी राकेश अंडर- 18 बिहार रग्बी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा राकेश को दो बार सम्मानित भी किया गया है. मेडल लाओ और नौकरी पाओ के तहत राकेश मुर्मू को नौकरी भी मिलेगी. वहीं राकेश का नेशनल कैंप में शामिल होने पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य सीमा उरांव, पूर्णिया रग्बी फुटबॉल अध्यक्ष राजीव कुमार, विक्रम तिर्की, अंजेश कुजुर, प्रियंका, पुष्पा, मनीषा, मोहन, गौतम, अंशु, संजय सोरेन आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. फोटो:. 25 पूर्णिया 12- राकेश मुर्मू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है