14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया के युवाओं के दिलों में हमेशा बनी रहेगी राकेश सिंह की गूंज

कला भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कला भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पूर्णिया. कला भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बिहार विकास मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष दिवंगत राकेश कुमार सिंह को शहर के प्रबुद्ध लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राकेश सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं पर वे पूर्णिया के युवाओं के दिलों में हमेशा की तरह बने रहेंगे. जनहित के लिए किए गये उनके आंदोलन की गूंज पूर्णियावासियों के दिलों में हमेशा रहेगी. इस अवसर पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और समाजसेवी जितेंद्र यादव ने भी दिवंगत राकेश सिंह को श्रद्धांजलि दी. रविवार को मोर्चा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अज्ञेय आनंद की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अमूमन तमाम वक्ताओं ने बिजली एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर जनहित में दिवंगत राकेश सिंह के नेतृत्व में किए गये बिहार विकास मोर्चा के आंदोलनों की सार्थकता पर अपने वक्तव्य दिए और कहा कि उन्हें भुलाए नहीं भूला जा सकता. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अज्ञेय आनंद ने कहा कि राकेश सिंह के निधन के बाद उनकी पार्टी बिहार विकास मोर्चा को पहले की तरह धारदार बनायेगें. उनका सपना को हम सभी पूरा करेगें. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बिहार विकास मोर्चा को मजबूत और धारदार बनाने का संकल्प लिया और कहा कि यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह, जिला पार्षद राजीव सिंह, प्रतिमा सिंह, समाजसेवी जितेंद्र यादव, रूपेश सिंह, भाजपा नेता अनंत भारती, मनोज ठाकुर, समाजसेवी एस एम झा, श्री राम सेवा संघ के राणा सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, लोजपा अध्यक्ष माधव सिंह, सुशील सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मोर्चा के बिहार विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौधरी, कोर कमेटी अध्यक्ष गोपाल मित्र, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार सिंह, पवन कुमार जायसवाल , कोर कमेटी सदस्य अमित मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मो. जरदीश एवं मोइन भाई, प्रभात पोद्दार, मंटू केसरी, आमोद केसरी, मन्नू झा, दीपक कुमार, नवीन गुप्ता, पुट्टी झा, रितेन दास, रिंटू सिंह, अमरीश झा, मो.जरदीश, दीपक सिंह, आमोद केसरी,मो. मोजिबुर, प्रीतम कुमार झा, विकास यादव, मो.मोइन खान आदि मौजूद थे.

राकेश सिंह के निधन से राजनीतिक क्षति: पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि राकेश सिंह के अकस्मात निधन से जिले को राजनीतिक रूप से क्षति पहुंची हैं. वे जन समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते रहते थे और समाज सेवा में भी अपना योगदान दिया करते थे. सांसद ने कहा कि उनकी कमी खल रही है. सांसद ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि राकेश सिंह के निधन की खबर सुनकर वे काफी दुखी हैं. इससे पहले उन्होंने स्व. राकेश सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

फोटो: 27 पूर्णिया 26- श्रद्धांजलि देते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें