भाई की कलाई व पेड़ों पर राखी बांध किया रक्षा का वादा

किड्जी रीडम किड्स प्ले स्कूल

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 5:32 PM
an image

पूर्णिया. बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है.. प्यार के दो तार से संसार बांधा है… फिल्म रेशम की डोरी के लिए शैलेन्द्र के लिखे इस गीत को रामबाग स्थित किड्जी रीडम किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने चरितार्थ किया. हर साल की तरह इस बार भी स्कूल में रक्षा बंधन खूब धूमधाम से मनाया गया. जहां बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर लम्बी उम्र की कामना की वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रक्षा बंधन की बधाई दी. स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी बहनों के लिए बेहतरीन गिफ्ट की व्यवस्था की गयी थी जिसे भाई ने बहनों को दिया. किड्जी स्कूल में रक्षा बंधन के आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण यह था कि बच्चों ने अपने टीचर के सहयोग से खुद राखी तैयार कर उसे भाइयों की कलाई पर बांधा. स्कूल के निदेशक शशि भूषण सिंह ने बताया कि इस रक्षाबंधन पर बच्चों और टीचर ने मिलकर पेड़ों पर राखी बांध कर पर्यावरण की रक्षा करने का वादा किया. स्कूल के डायरेक्टर ने कहा राखी के धागे भाई बहन के प्रेम और भरोसे का प्रतीक है. हमारी ज़िन्दगी में कितनी भी परेशानी क्यों न आए हमें भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान करना ही चाहिए. सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने में टीचर मोना, पलक, चंदा और महक का महत्वपूर्ण योगदान रहा. फोटो -18 पूर्णिया 12- पौधे को राखी बांधती छात्राएं और टीचर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version