पेड़ों को राखी बांध महापौर ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने शिवनगर खुश्कीबाग स्थित निज आवास सहित आसपास के पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:20 PM

पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने शिवनगर खुश्कीबाग स्थित निज आवास सहित आसपास के पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने पेड़ों को राखी बांधते हुए पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि जब बहनें किसी को राखी बांधती है तो उसे भाई के रूप में देखती है. ऐसा ही पेड़ों के साथ है कि उन्हें राखी बांधने के बाद उनकी रक्षा भाई की तरह करने का संकल्प लिया जाता है. हम लोगों को आज रक्षाबंधन के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि पेड़ों की सुरक्षा अपने परिवार के सदस्य के रूप में करें ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में अपना जीवन गुजार सके. संदेश यह है कि पेड़ों से हमारा सदियों का रिश्ता है.महापौर ने जिला वासियों से पेड़ पौधों की सुरक्षा करने की अपील की ताकि होने वाली पीढ़ी इसका लाभ उठा पाये.

पर्यावरण की रक्षा करने की ली शपथ

पूर्णिया. रक्षाबंधन के अवसर पर सहयोग अध्यक्ष डा अजीत प्रसाद सिंह ने पर्यावरण बचाओ को लेकर पौधों को राखी बांधा. डॉ अजीत ने लोगों को निशुल्क पौधा देकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया.उन्होंने कहा प्रकृति की अनमोल देन पेड़-पौधों का सीधा संबंध हमारे जीवन से जुड़ा है. पेड़ों से प्राप्त होने वाले ऑक्सीजन पर हमारा जीवन निर्भर होता है. चिलचिलाती धूप में घने पेड़ों की छाया मां की ममता के समान सुकून देता है. पेड़ों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसकी समुचित देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी होती है. पौधरोपण का आने वाले वर्षों में व्यापक स्तर पर साकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. कार्यक्रम में सदस्य गौरव अंश, वैभव, अक्ष, रवि कुमार आदि ने मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version