29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई की कलाई पर सजेगी भगवान श्री राम की राखियां

रक्षाबंधन

महंगी हुई भाइयों की कलाई, फिर भी खरीदारी में नहीं हो रही कटौती

राखी के संग बाजार में बिक रहे हैं गिफ्ट के आइटम

पूर्णिया. भाई-बहन के पवित्र प्रेम व स्नेह के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर शहर में राखियों के बाजार में रौनक आ गयी है. राखी का मतलब पहले रेशम के धागे से जुड़ा होता था लेकिन अब रेशम के धागे के साथ-साथ बहने सिल्वर, गोल्ड और डायमंड की राखियां भी भाई की कलाई पर बांधकर जीवन भर साथ रहने का वादा लेती है इस कारण बाजार में रंग-बिरंगे व डिजाइनर राखियों की दुकानें सजी हैं. हालांकि राखियां महंगी हो गयी हैं पर हर बहन चाहती है कि वो अपने भाई की कलाई पर सबसे खूबसूरत और महंगी राखी बांधे और यही वजह है कि बहनें उसमें कोई कटौती नहीं कर रही हैं.

10 रुपये से लेकर एक हजार की राखी उपलब्ध

पूर्णिया का बाजार राखियों से पट गया है जहां पर सजी राखियां काफी सुंदर व आकर्षक भी लग रही है. बाजार में राखियों की कीमत 10 रुपए से शुरू है वहीं हजार रुपए तक की भी राखियां बाजार में हैं. बाजार में बच्चों को ध्यान में रखते हुए कार्टून व खिलौने वाली राखी अलग-अलग तरह की उपलब्ध है. इसमें लाइट वाले व खिलौने के रूप में म्यूजिकल राखी भी है. इस बार भगवान राम से जुड़ी राखियां पसंद की जा रही हैं. शहर के खीरु चौक स्थित राखी विक्रेता रोशन जयसवाल ने बताया कि इस साल की शुरुआत में अयोध्या में रामलला के विराजे थे. इसको ध्यान में रखकर इन राखियों में अयोध्या मंदिर, धनुष-बाण बने हुए हैं. जय श्रीराम लिखा है. साथ में हनुमान जी तस्वीर भी है. इसी तरह कान्हा, गणेश वाली राखियां भी ट्रेंड में हैं. इनमें भगवान की तस्वीर और श्रीकृष्ण लिखा है. ये मुरली और मोरपंख से सजी हैं. इन राखियों की कीमत 50 रुपये तक की है. इसके अलावा बाजार में 10 रुपये से लेकर 1000 हजार रुपये तक की राखी उपलब्ध है.

बाजार में राखियों के साथ ही राखी स्पेशल पूजा की थाल

रक्षा बंधन के पर्व के लिए बाजार में राखियों के साथ ही राखी स्पेशल पूजा की थाल मिल रही है जिसमें कुमकुम, चंदन, दीया व राखी है. इस तरह की थाल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. जरी, स्टोन, मोती, मोली, रेशमी धागा, लेस, कुंदन से बनी डिजाइनर राखी की डिमांड अधिक है. इसमें चंदन की लकड़ी, रुद्राक्ष वाली राखियां काफी पसंद की जा रही है. राखी को ले गिफ्ट का बाजार भी गुलजार हो चला है. बाजार में ऐसे ढ़ेर सारे गिफ्ट हैं जो भाई-बहन के लिए हैं. बहन के लिए टेडी, बुके, खिलौना,घड़िया,चॉकलेट, इयरिंग्स,गोल्ड, शूट आदि वहीं भाई को देने के लिए घड़ी, परफ्यूम, मिठाई, टी शर्ट आदि चीजे मौजूद हैं. बाजार में महिलाओं व युवतियों के लिए भी विशेष राखी से दुकान सजी हुई है. महिलाओं-युवतियों में एक-दूसरे के लिए वेस्टर्न डिजाइन वाली चूड़ी, डायमंड, मोरपंख की डिजाइन वाली राखियों की भी डिमांड है. ये राखियां कोलकाता से मंगवाई गयी हैं. खीरु चौक स्थित विक्रेता रोशन जयसवाल ने बताया कि मोती, स्टोन और अन्य डिजाइन में राखी की कीमत 50 लेकर 300 रुपए तक है. बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर और लाइट-खिलौने वाली राखियां भी आकर्षण के केंद्र हैं. फोटो-18 पूर्णिया 9- भगवान श्रीराम के लिखे हुए व हनुमान जी के तस्वीर बने राखी दिखाते विक्रेता रौशन

10- दुकान में राखी की खरीदारों की लगी भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें