राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भाजपा कार्यालय में पूजा-अर्चना
पूर्णिया. बनभाग स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अगुवाई पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलित हुए. सुबह से ही भाजपा जिला कार्यालय में भक्तिमय माहौल था. पूजा-अर्चना का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. इसके बाद भगवान राम की आरती और हवन का आयोजन किया गया. इसमें सभी उपस्थितजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन स्थल को फूलों और दीपों से सजाया गया जिससे माहौल और भी पवित्र और उत्सवमय हो गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि राम मंदिर केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. इसकी प्राण प्रतिष्ठा का यह प्रथम वर्ष हम सभी के लिए गर्व और श्रद्धा का दिन है. भगवान राम का आदर्श जीवन सभी को सत्य, धर्म और मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने राम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और इसके निर्माण में सभी के सहयोग की सराहना की. पूजा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया. पूजा मे पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल्ल रंजन वर्मा,अनिल ठाकुर,संजीव सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, राम नारायण मेहता,अनंत भारती,पिंटू सिंह,मंटू दास,सुजीत सिन्हा,अर्चना साह,मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा,संजय पोद्दार,संजय मिर्धा,,मनोज सिंह, अनीता सिंह, नूतन गुप्ता,उषा दास, पंकजा कुमारी, सुनील भंसाली,रितेश सिंह आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है